|
पाकिस्तानी इलाक़े में मिसाइल हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीकी सेना ने पाकिस्तानी इलाक़े में मिसाइल दागे हैं जिनमें 14 लोग मारे गए हैं. इस हमले में 15 लोग घायल भी हुए हैं. पायलट रहित विमानों ने सीमा पर स्थित इलाक़े में एक घर पर और तालेबान कमांडर जलालुद्दीन हक़्क़ानी से जुड़े मदरसे को निशाना बनाया. पाकिस्तान की सेना ने उत्तरी वज़ीरिस्तान के कबायली इलाक़े में एक बड़ा धमाका होने की पुष्टि की है. अगर इस हमले में अमरीकी सेना का हाथ होने की पुष्टि होती है तो पिछले एक हफ़्ते में पाकिस्तानी सरज़मीं में हमले की यह चौथी घटना होगी. शव गाँव वालों का कहना है कि घर पर और मदरसे पर कई बार बम गिराए गए. मीरनशाह के नज़दीक एक गाँव वाले ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "दो पायलटरहित विमान थे और तीन मिसाइल दागे गए." कुछ ख़बरों में तीन विमानों के होने की बात कही गई है और मरने वालों की संख्या बीस बताई जा रही है. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जिस घर पर हमला हुआ वो भी तालेबान कमांडर जलालुद्दीन हक़्क़ानी का ही है. माना जाता है कि हक़्क़ानी के ओसामा बिन लादेन से निकट संपर्क रहे हैं. हक़्क़ानी के बेटे बदरुद्दीन ने कहा कि हमले के समय उनके पिता घर पर नहीं थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ानिस्तान हमले की फिर जाँच होगी'08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने अमरीका की आलोचना की05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत के ख़िलाफ़ लड़ाई की तैयारी'05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना के हमले में 15 मरे 03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी कार्रवाई से नाराज़ करज़ई23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||