|
पाकिस्तान ने अमरीका की आलोचना की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान की सरज़मीं से अपने इलाक़े में किए गए हमले के लिए अमरीका की आलोचना की है. इसमें 15 गाँव वाले मारे गए थे. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह हमला दक्षिणी वज़ीरिस्तान के एक गाँव में हुआ. अगर इसकी स्वतंत्र पुष्टि होती है तो यह पाकिस्तानी इलाक़े में विदेशी सैनिकों की पहली ज़मीनी कार्रवाई होगी. गुरुवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में भी अमरीकी सैनिकों ने मिसाइल से हमला किया जिनमें पाँच लोग मारे गए. पाकिस्तान का कहना है कि इस तरह के हमले उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है. दूसरी ओर अमरीकी और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) की सेना का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है. कमांडो कार्रवाई हालाँकि ग़ैर आधिकारिक रुप से अमरीकी सेना के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अमरीकी कमांडो ने बुधवार को पाकिस्तानी सीमा में अल क़ायदा के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की. उनके मुताबिक इससे सीमापार चरमपंथी गतिविधियों को क़ाबू करने में इस क़दम से ठोस संकेत जाएंगे. गुरुवार को हुआ हमला मीरानशाह के मोहम्मद खेल गाँव में हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया कि पायलट रहित विमान ने एक घर पर तीन मिसाइल दागे. वहीं बुधवार को जो कार्रवाई हुई उसमें अमरीकी कमांडो को हेलिकॉप्टर से उतारा गया. इस कार्रवाई में ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाई गईं और बम दागे गए. कुछ अधिकारियों के मुताबिक इसमें बीस लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले की जाँच में अमरीका भी शामिल31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस रमज़ान के महीने में कार्रवाई पर विराम30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस शरणार्थियों के लिए समय सीमा बढ़ी28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस काबुल की कमान अफ़गानों के हाथ28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी कार्रवाई से नाराज़ करज़ई23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सीमा पर मिसाइल से कई मरे20 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस महिला राहतकर्मियों की हत्या14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||