|
रमज़ान के महीने में कार्रवाई पर विराम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि वह पश्चिमोत्तर के क़बायली इलाक़े में रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान अपनी सभी सैनिक कार्रवाई को रोक देगी. अगले सप्ताह से रमज़ान शुरू हो रहा है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी रहमान मलिक ने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह से लेकर अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक सभी सैनिक कार्रवाई स्थगित रहेगी ताकि इलाक़े के लोग रमज़ान मना सकें. लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि अगर सेना पर हमला हुआ तो जवाबी कार्रवाई का अधिकार उनके पास सुरक्षित रहेगा. पाकिस्तान सरकार की ओर से यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब पिछले कुछ दिनों के अंदर सेना ने संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों के ठिकाने पर कई हवाई हमले किए हैं. दावा अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई के दौरान कम से कम 40 चरमपंथी मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने इस महीने के शुरू में सूबा सरहद में नए सिरे से कार्रवाई शुरू की थी. अमरीका ने आरोप लगाया था कि इस इलाक़े से चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान के सीमावर्ती इलाक़े में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके बाद ही पाकिस्तानी सेना ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी. इस बीच अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे एक क़बायली इलाक़े में हुए एक मिसाइल हमले में कम से कम चार संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ ये हमला दक्षिणी वज़ीरिस्तान के वाना शहर में हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि मारे गए लोगों में दो अरब चरमपंथी भी हैं. अधिकारियों का ये भी कहना है कि ये मिसाइल हमला अफ़ग़ानिस्तान से नैटो सैनिकों ने किया था. लेकिन अभी तक अफ़ग़ानिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है. दस दिन पहले ऐसे ही मिसाइल हमले में छह चरमपंथी मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सैन्य कार्रवाई में कई चरमपंथी मारे गए29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस शरणार्थियों के लिए समय सीमा बढ़ी28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम धमाका, नौ मरे28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'कई चरमपंथी' मारे गए27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ साहब हमारे साथ रहें: ज़रदारी26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान लड़ाई जीत रहा है: ज़रदारी25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सांसद के घर रॉकेट हमला25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||