|
पाकिस्तान में 'कई चरमपंथी' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सेना ने अफ़गानिस्तान की सीमा से लगे इलाक़ों में अलग अलग घटनाओं में 47 तालिबान समर्थक चरमपंथियों का मार गिराने का दावा किया है. सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि बाजौर प्रांत में हेलीकॉप्टर से किए गए एक हमले में 37 चरमपंथी मार गिराए गए हैं. हालांकि इस संख्या की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है क्योंकि स्थानीय लोगों ने बीबीसी को बताया कि इस घटना में पांच स्थानीय लोग भी मारे गए हैं. उधर सेना का कहना है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान में एक मुठभेड़ में सेना ने 11 चरमपंथियों को मार गिराया जबकि 15 चरमपंथी घायल हो गए हैं. सेना के अनुसार मंगलवार की देर रात 75 से 100 चरमपंथियों ने दक्षिणी वज़ीरिस्तान के तियारज़ा फोर्ट और तियारज़ा ब्रिज चेक पोस्ट पर हमला किया जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस संघर्ष के बाद दक्षिणी वज़ीरिस्तान के वाना शहर और कई इलाक़ों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वाना शहर में इससे पहले मुख्य बाज़ार में सेना के एक क़ाफिले पर हमला किया जा चुका है. वाना के स्थानीय लोगों ने बीबीसी को बताया कि वाना शहर में चरमपंथियों और सैनिकों के बीच संघर्ष आम बात हो गई है. उधर बाजौर प्रांत के सलारज़ई इलाक़े में एक तालिबान चरमपंथी को लोगों ने पीट पीटकर मार डाला है. इस चरमपंथी को स्थानीय कबीलाई नेता मलिक ज़रीन और मलिक बख्तावर की शव यात्रा के दौरान मार डाला गया. ये दोनों ही कबीलाई नेता सोमवार को एक रॉकेट हमले में मारे गए थे. ये दोनों ही नेता तालिबान से मुक़ाबले के लिए स्थानीय स्तर पर एक लोगों को एकजुट कर रहे थे. हालांकि तालिबान ने कहा है कि जिस रॉकेट हमले में ये दोनों नेता मारे गए हैं उससे तालिबान का कोई लेना देना नहीं है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार सलारज़ई में लोगों ने तालिबान का सामना करने का फ़ैसला किया है और पूर्व में जिस इमारत में तालिबान का मुख्यालय था उसे लोगों ने जला दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में '50 चरमपंथी मारे गए'12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस वायुसेना की बस में विस्फोट, 13 मारे गए12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सीमा पर मिसाइल से कई मरे20 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सांसद के घर रॉकेट हमला25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस तहरीके तालेबान पर प्रतिबंध लगाया25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान लड़ाई जीत रहा है: ज़रदारी25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||