|
पाक सीमा पर मिसाइल से कई मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम सीमा के क़बायली इलाक़े में हुए मिसाइल हमले में कई लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण वज़ीरिस्तान के वाना में कम से कम दो मिसाइलें दागी गईं जो एक घर पर गिरीं. लोगों का कहना है कि इसमें कम से कम छह लोगों की मौत हुई है. समाचार एजेंसियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अधिक भी हो सकती है जबकि कई अन्य घायल भी हुए हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस घर को चरमपंथियों ने छिपने का ठिकाना बना रखा था. ख़बरें हैं कि ये मिसाइलें सीमा पर अफ़ग़ानिस्तान से दागी गईं थीं लेकिन अंतरराष्ट्रीय सेनाओं ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अथर अब्बास ने वाना में विस्फोट की ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसमें कई लोगों की जान गई है. लेकिन इससे अधिक विवरण देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि सेना की जाँच के बाद ही और कुछ कहा जा सकेगा. वाना के एक दुकानदार रहमान ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि उन्होंने शाम कोई साढ़े सात बजे धमाकों की दो आवाज़ें सुनीं. इससे पहले पिछले सप्ताह मंगलवार की रात को मिसाइल हमले हुए थे जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी. हाल के महीनों में अफ़ग़ान सीमा से पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों में कई बार मिसाइलों से हमले हुए हैं. पाकिस्तान सरकार इन हमलों का विरोध करती रही है. अमरीकी फ़ौजों का कहना है कि यह इलाक़ा तालेबान और अलक़ायदा के संदिग्ध चरमपंथियों की गतिविधियों का गढ़ है और यहीं से वे अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सेना और अफ़ग़ान सेना पर हमले की योजना बनाकर उस पर अमल करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ानिस्तान को सहायता जारी रहेगी'20 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में '50 चरमपंथी मारे गए'12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस सौ से ज़्यादा चरमपंथी मारे गए10 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र में झड़पें07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस हिंसा से चिंतित राहत एजेंसियाँ01 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||