|
'अफ़ग़ानिस्तान को सहायता जारी रहेगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सर्कोज़ी ने कहा है कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान को सहायता देना जारी रखेगा. सर्कोज़ी ने यह घोषणा काबुल में अफ़ग़ानिस्तान में फ्रांसीसी सेना और राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाक़ात के बाद की. राजधानी काबुल से 50 किमी पूर्व में सारोबी इलाक़े में घात लगाकर किए गए हमले में 10 फ्रांसीसी सैनिक मारे गए थे और 21 ज़ख़्मी हो गए थे. सैनिक भेजेगा फ्रांस सर्कोज़ी ने कहा कि फ्रांस चरमपंथ के ख़िलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है और उसका अफ़ग़ानिस्तान में अभियान जारी रहेगा. काबुल में फ्रांसीसी सैनिकों को संबोधित करते हुए सर्कोज़ी ने कहा, "ऐसे समय में जब हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही है, आप यहाँ जो काम कर रहे हैं उस पर गर्व कर सकते हैं. आप जो काम यहाँ कर रहे हैं वह ज़रूरी है." उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि फिर ऐसी घटनाएँ न हों हम यहां और साजो-सामान भेजेंगे." फ्रांस अगस्त के अंत तक अफ़ग़ानिस्तान में 700 सैनिक और तैनात करेगा. पिछले दिनों हुई 10 सैनिकों की मौत के बाद साल 2002 से अफ़ग़ानिस्तान में मरने वाले सैनिकों की संख्या 24 हो गई है. फ्रांस के 58 वायु सैनिक 1983 में बेरूत में हुए एक हमले में मारे गए थे. अफ़ग़ानिस्तान में बुधवार को हिंसा की कई घटनाएं हुईं. दक्षिण-पूर्वी राज्य खोश्त के एक व्यस्त बाज़ार में बम विस्फोट की घटना हुई. अधिकारियों ने बताया कि दो अलग-अलग ज़गह हुई झड़पों में तालेबान के 19 लड़ाके मारे गए हैं. सर्कोज़ी का संदेश फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सर्कोज़ी के साथ विदेश मंत्री ब्रेनार्द कोहनर और रक्षा मंत्री हर्वे मोरिन भी आए हैं. सर्कोज़ी ने अपने संक्षिप्त दौरे में राजधानी काबुल में फ्रांसीसी सेना के कैंप में मृत सैनिकों के कब्रगाह को देखा और हमले में घायल हुए सैनिकों से मुलाक़ात की. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से भी बातचीत की. काबुल में मौज़ूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सर्कोज़ी की यात्रा का उद्देश्य फ्रांसीसी सैनिकों को समर्थन देने के साथ-साथ नैटो और हामिद करज़ई को भी समर्थन देना था. | इससे जुड़ी ख़बरें अल क़ायदा से संबंध का आरोप05 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस महिला राहतकर्मियों की हत्या14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||