|
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर बाजौड़ इलाक़े में चरमपंथियों और सैनिकों के बीच ज़ोरदार लड़ाई चल रही है. ख़बरें हैं कि सूबा सरहद में चल रही इस लड़ाई में सेना ने लड़ाकू हेलिकॉप्टरों और तोपों का इस्तेमाल किया है. चरमपंथियों ने एक सैनिक चौकी को चारों तरफ़ से घेर लिया है और बड़े पैमाने पर गोलीबारी हो रही है. बताया जा रहा है कि लगभग 150 सैनिक वहाँ फँसे हुए हैं. तालेबान के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि पिछले कुछ दिनों में 60 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. 'सेना बंधक' तालेबान प्रवक्ता का दावा था कि उन्होंने 20 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बना रखा है. पाकिस्तानी सेना ने तालेबान के इन दावों को ग़लत ठहराया है, उनका कहना है कि चरमपंथियों के साथ ज़ोरदार लड़ाई चल रही है लेकिन सैनिक छावनी की घेराबंदी नहीं हुई है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस लड़ाई में सिर्फ़ सात सैनिक मारे गए हैं जबकि 30 तालेबान लड़ाके मारे गए हैं. यह लड़ाई बाजौड़ में बुधवार को शुरू हुई जब पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी एक पुरानी चौकी पर दोबारा कब्ज़ा करने की कोशिश की तभी चरमपंथियों ने हमला कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने तालेबान के लगातार हमलों की वजह से इस चौकी को ख़ाली कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र में झड़पें07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में छह मारे गए 28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस विदेशी चरमपंथियों को पनाह नहीं मिलेगी26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'खोस्त पर क़ब्ज़े की कोशिश विफल'27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बाजौड़ कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन03 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में होगी चरमपंथ पर बहस24 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||