|
मिसाइल हमले में छह मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान से सटे कबायली इलाक़े में एक मिसाइल से हमला हुआ है जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए हैं. ऐसी ख़बरें हैं कि मिसाइल अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से दागा गया था. यह आज़म वरसक गाँव में एक घर पर गिरा. पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को से कहा है कि ये स्पष्ट नहीं है कि मिसाइल तालेबान लड़ाकों ने दागा या उनके ख़िलाफ़ मुहिम चला रहे नैटो सैनिकों ने. एएफ़पी के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस घर को निशाना बनाया गया वो मलिक सलत का है और वहाँ संदिग्ध तालेबान समर्थक चरमपंथी रहा करते थे. कुछ गाँव वालों का कहना है कि उन्होंने मिसाइल हमले से पहले अफ़ग़ानिस्तान की ओर से लड़ाकू विमानों की आवाज़ें सुनी. अफ़ग़ानिस्तान से सटे कबायली इलाक़ों में पिछले कुछ महीनों के दौरान कई मिसाइल हमले हुए हैं जिनमें निर्दोष लोग भी मारे गए. इसी महीने की शुरुआत में नैटो ने अफ़ग़ान सीमा से सटे पाकिस्तानी इलाक़े पर मिसाइल से हमला किया था जिसमें कुछ पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे. पाकिस्तान ने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था लेकिन नैटो का कहना था कि पाकिस्तानी सीमा से हो रहे हमले के जवाब में कार्रवाई की गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मिसाइल हमले पर पाकिस्तान का विरोध16 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने एक और मिसाइल परीक्षण किया21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में कई हताहत16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||