|
मिसाइल हमले में 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान से मिली ख़बरों में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान सीमा के निकटवर्ती इलाक़े में एक गाँव में हुए मिसाइल हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जिनमें कुछ संदिग्ध चरमपंथी भी बताए गए हैं. अधिकारियों और ग्रामीणों ने कहा है कि यह मिसाइल हमला समस्याग्रस्त दक्षिणी वज़ीरिस्तान के एक गांव कलोशा में एक घर पर हुआ जो पूरी तरह ध्वस्त हो गया. अभी यह पता नहीं चला है कि यह मिसाइल हमला कहाँ से हुआ लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें शक है कि मिसाइल अफ़ग़ानिस्तानी इलाक़े से दागा गया जहाँ नैटो की सेनाएँ तालेबान लड़ाकों का मुक़ाबला कर रही हैं. पिछले महीने यानी जनवरी 2008 में पास के एक क्षेत्र में एक इसी तरह के हमले में अल क़ायदा नेता अबू लैथ अल लिबी की मौत हो गई थी. वाना के एक निवासी अब्दुल्लाह ने टेलीफ़ोन के ज़रिए बीबीसी को बताया, "इस रॉकेट हमले में ज़बरदस्त धमाका हुआ जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. यह कहना मुश्किल है कि यह मिसाइल किधर से आया था लेकिन हमारा ख़याल है कि यह अफ़ग़ानिस्तानी इलाक़े से आया था." कलोशा गाँव में लोगों का कहना है कि कुछ अरब लोग उस घर में पिछले क़रीब दो-तीन महीनों से रह रहे थे जो इस मिसाइल हमले में ध्वस्त हो गया लेकिन कोई ग्रामीण इसकी पुष्टि नहीं कर पाया कि इस हमले में क्या कोई अरब चरमपंथी मारा गया है. अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सैनिक अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के दक्षिण वज़ीरिस्तान इलाक़े को अल क़ायदा और तालेबान लड़ाकों का अड्डा मानते हैं. उनका मानना है कि यही लड़ाके अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय हैं. पिछले साल एक तालेबान कमांडर ने पाकिस्तानी सेना की मदद से मध्य एशिया के चरमपंथियों को इस इलाक़े से खदेड़ दिया था लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अरब चरमपंथी अब भी इस इलाक़े में सक्रिय हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले से अमरीका का इनकार02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चरमपंथी ठिकानों पर हमले19 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||