|
पाकिस्तान में कबायली नेताओं की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो अलग अलग घटनाओं में आठ सरकार समर्थक क़बायली नेताओं की हत्या कर दी है. एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार ये घटनाएं रविवार की रात और सोमवार तड़के हुई हैं जिसमें बंदूकधारियों ने कबायली नेताओं को गोली मार दी. अफ़गानिस्तान से लगी सीमा पर दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े के वाना बाज़ार में तीन लोगों को गोली मारी गई जबकि अन्य पांच लोगों को वाना के उत्तर में स्थित शकाई शहर में मार डाला गया. दक्षिण वज़ीरिस्तान को तालेबान और अल-क़ायदा चरमपंथियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है. पिछले कई महीनों से यह क्षेत्र सेना और चरमपंथियों के बीच हुई जंग का केंद्र बना हुआ है. धमकी अधिकारियों के अनुसार बंदूकधारियों ने रविवार रात को शकाई में मौलवी नज़ीर के दफ़्तर पर हमला बोल कर उनके पाँच समर्थकों की हत्या कर दी और छह अन्य लोगों को घायल कर दिया.
वाना और शकाई दोनों ही क्षेत्रों को अहमदज़ई वज़ीर कबायलियों का इलाक़ा माना जाता है. पिछले काफ़ी समय से यहाँ सेना समर्थित मुल्ला नज़ीर के लोगों और मध्य एशियाई लड़ाकूओं के बीच जंग चल रही है. यह हमले क्षेत्र के उच्च तालेबान कमांडर बैतुल्ला महसूद की इन धमकियों के बीच हो रही है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर उत्तर-पश्चिम ज़िले स्वात में सेना की कार्रवाई न रुकी तो सुरक्षा बलों पर हमले जारी रखे जाएंगे. बैतुल्ला महसूद ने धमकी दी है कि यह हमले तब तक किए जाते रहेंगे जब तक कि सरकार बेनज़ीर भुट्टो की हत्या समेत पिछले दिनों हुए श्रृंखलाबद्ध आत्मघाती हमलों के लिए उन्हें ज़िम्मेदार ठहराना बंद नहीं करती. वाना से मिली जानकारी के अनुसार यह हमले उस घटना का परिणाम हो सकते हैं जिसमें पिछले महीने एक कथित उज़बेक चरमपंथी को पड़ोसी उत्तर पश्चिम ज़िले में कमांडर खानन के लोगों ने पकड़ कर मार डाला था. इसी दुश्मनी में बैतुल्ला महसूद के लोगों ने पिछले सप्ताह सेना की कम से कम 14 टुकड़ियों का अपहरण कर लिया जिनमें दो अधिकारी शामिल थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में 16 पुलिसकर्मी मारे गए01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान कमांडर मंसूर दादुल्ला बर्ख़ास्त29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बैतुल्ला: कट्टर कबायली चरमपंथी29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान हमले में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों की ज़रूरत' 11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा सैन्य अभियान07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में बड़ा संघर्ष04 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||