|
तालेबान हमले में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में मंगलवार को तालेबान लड़ाकों के हमले में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए. पुलिस के अनुसार ये सुरक्षाकर्मी एक निजी अमरीकी कंपनी के लिए काम करते थे. समाचार एजेंसियों के अनुसार फ़राह प्रांत के बाला बुलुक ज़िले में हुए इस हमले में नौ अन्य सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं. तालेबान लड़ाकों ने ईंधन टैंकरों के काफ़िले की सुरक्षा में तैनात यूएस प्रोटेक्शन एंड इनवेस्टिगेशन यानी यूएसपीआई के कर्मचारियों को निशाना बनाया. ये सुरक्षाकर्मी छह से आठ वाहनों में सवार थे. संघर्ष पुलिस अधिकारी कर्नल सायदो ख़ान ने बताया, "तालेबान ने काफ़िले को निशाना बनाया. 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए." उन्होंने कहा कि इलाक़े में और अधिक सुरक्षाबलों को भेजा गया है और वे नज़दीकी गांव में तालेबान लड़ाकों का मुक़ाबला कर रहे हैं. घटनास्थल पर मौजूद ख़ान ने कहा, "मैं सुरक्षाकर्मियों के शव देख सकता हूँ. हमने घायलों को अस्पताल पहुँचा दिया है." यूएसपीआई ने कहा कि वह तत्काल घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते. यूएसपीआई टेक्सास स्थित सुरक्षा कंपनी है और इसके हजारों कर्मचारी अफ़ग़ानिस्तान में तैनात हैं. अफ़ग़ानिस्तान में अधिकतर लोग वाहनों के काफ़िले और इमारतों की सुरक्षा के लिए इन सुरक्षाकर्मियों की सेवाएँ लेते हैं. अफ़ग़ानिस्तान में इस साल अलग-अलग स्थानों पर हुए ऐसे हमलों में अनेक लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान के साथ भीषण संघर्ष जारी08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान को लेकर अमरीकी चेतावनी14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा सैन्य अभियान07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के साथ संघर्ष10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में कार बम हमला, 13 की मौत05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, आठ घायल04 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमला में छह मारे गए24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||