|
आत्मघाती हमला में छह मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि एक आत्मघाती हमले में छह लोग मारे गए हैं जिनमें से अधिकतर स्कूली बच्चे हैं. ये धमाका राजधानी काबुल से लगभग दस किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में हुआ. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि तीन इतालवी राहतकर्मियों को बम का निशाना बनाया गया था. वे लोग एक पुल बनाने के काम का निरीक्षण कर रहे थे. वे इस घटना में घायल हो गए हैं. बीबीसी संवाददाता डेविड लॉयन का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में विद्रोहियों का आत्मघाती हमलों का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा पुराना नहीं हैं लेकिन हाल में अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती बम हमले काफ़ी बढ़ गए हैं. इस साल अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अंतरराष्ट्रीय फ़ौजों के ख़िलाफ़ 130 से ज़्यादा हमले हुए हैं. ये संख्या अफ़ग़ानिस्तान में छह साल पहले तालेबान को सत्ता से हटाए जाने बाद किसी एक साल में जबसे अधिक है. | इससे जुड़ी ख़बरें क़ुरान के अनुवाद पर विवाद04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो को और संसाधन मिलेंगे25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस हवाई हमले में '13 नागरिक' मारे गए23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बम हमला, नौ मारे गए14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ान नागरिकों की मौत का अफ़सोस'07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, छह मरे06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बीस 'चरमपंथी' मारे गए01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||