|
'अफ़ग़ान नागरिकों की मौत का अफ़सोस' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का कहना है कि उसने दो अलग-अलग घटनाओं में तीन अफग़ान नागरिकों को ग़लती से मार दिया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इन घटनाओं का बहुत पछतावा है. गठबंधन सेना के बयान में कहा गया है कि पहली घटना कुनार प्रांत में घटी जिसमें दो अफ़ग़ान नागरिक तेज़ी से ट्रक चलाते हुए चेक पोस्ट तक चले आए. बयान के अनुसार ट्रक को कई बार रुकने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने ट्रक नहीं रोकी और गोलियों का शिकार हुए. बयान गठबंधन का कहना है कि इस पोस्ट को एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट के बाद बनाया गया था. इस रिपोर्ट में एक स्थानीय सैन्य ठिकाने पर ट्रक हमले की बात कही गई थी. गठबंधन सेना ने बयान मे बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के पाकटिया प्रांत में घटी दूसरी घटना में एक नागरिक तब मारा गया जब वह संदिग्ध तरीके से सैनिकों की गाड़ियों के एक काफ़िले के अंदर आ गया. अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर-पूर्व के नूरिस्तान प्रांत के सहायक पुलिस प्रमुख के अनुसार एक अन्य घटना में घुसपैठियों के घात लगाकर किए गए एक हमले में कम से कम दो पुलिस वाले मारे गए और एक पुलिस कमांडर का अपहरण कर लिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अधिकतर आत्मघाती हमलावर विदेशी'08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 120 तालेबान लड़ाके मरे26 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में 27 मारे गए29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने बातचीत की पेशकश ठुकराई30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बीस 'चरमपंथी' मारे गए01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, छह मरे06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||