|
आत्मघाती हमले में 27 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काबुल में सुरक्षा बलों को लेकर जा रही एक बस में आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं और क़रीब 20 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में आम नागरिक भी है. अफ़ग़ान सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि हमले में 21 लोग घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि विस्फोट स्थल पर उन लोगों ने कई लोगों की लाशें देखी हैं. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह साढ़े छह बजे बस में विस्फोट हुआ. बस अफ़ग़ान नेशनल आर्मी के जवानों से खचाखच भरी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में सैनिकों के एक समूह के चढ़ते ही विस्फोट हुआ. इससे वहाँ से गुजरने वाले कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए. अधिकारियों का कहना है कि इसे आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है. काबुल स्थित बीबीसी संवाददाता एलेस्टेयर लीथहेड ने बताया कि सुबह विस्फोट के बाद से ही पूरे शहर में सायरन की आवाज़ गूँजने लगी. ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावर ख़ुद बस में सवार था या विस्फोटक बस में कहीं रख दिया गया था. इससे पहले जून में काबुल में एक पुलिस बस पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है और इतने ही लोग घायल हुए थे. इस वर्ष तालेबान लड़ाकों के साथ झड़पों में तीन हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में 120 तालेबान लड़ाके मरे26 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अधिकतर आत्मघाती हमलावर विदेशी'08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'कंधार में 40 तालेबान चरमपंथी मारे गए'06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'कोरियाई लोगों के अपहरणकर्ता की मौत'04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान को मिलते चीनी हथियार'04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||