|
'कोरियाई लोगों के अपहरणकर्ता की मौत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि जुलाई में 23 दक्षिण कोरियाई नागरिकों को अगवा करने की साज़िश रचने वालों में से एक तालेबान कमांडर की मौत हो गई है. ग़ज़नी प्रांत के पुलिस प्रमुख ने बताया कि सैनिकों के साथ झड़प में मुल्ला मातीन समेत तालेबान के कई सदस्य मारे गए. मुल्ला मातीन के मारे जाने की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो पाई है. उधर तालेबान का कहना है कि मारे गए सभी लोग आम नागरिक हैं. 23 में से 21 दक्षिण कोरियाई नागरिकों को तालेबान ने रिहा कर दिया था जबकि दो लोगों को मार दिया था. ये सभी लोग ईसाई धर्म का प्रचार करने वाली एक संस्था से जुड़े थे. उधर अफ़ग़ानिस्तान में हुई अन्य घटनाओं में पुलिस का कहना है कि दो आत्मघाती हमलों में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं. दो मृतक कुदुंज प्रांत से थे जिसमें ज़िला पुलिस प्रमुख शामिल है जबकि एक व्यक्ति दक्षिण-पूर्वी प्रांत पाकटिका से है. जबकि तालेबान का कहना है कि पाकटिका ज़िले में छह पुलिसकर्मी मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान को मिलते चीनी हथियार'04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस दो दर्जन 'चरमपंथियों' को मारने का दावा01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस रिहा किए गए कोरियाई बंधक स्वदेश लौटे02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सभी कोरियाई बंधक रिहा हुए30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस दो महिला बंधकों को रिहा किया11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस दूसरे कोरियाई बंधक का शव मिला31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||