|
दो महिला बंधकों को रिहा किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने बंधक बनाए गए दक्षिण कोरिया के 21 लोगों में से दो महिलाओं को छोड़ दिया है. हालाँकि अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. तीन सप्ताह पहले दक्षिण कोरिया के इन सहायताकर्मियों को अगवा कर लिया गया था. तालेबान ने कहा है कि ये फ़ैसला सदभावना के तहत किया गया है. अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़नी प्रांत में तालेबान और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के बीच इन बंधकों को छुड़ाने के लिए बातचीत चल रही है. तालेबान दो बंधकों की हत्या भी कर चुका है. क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने तालेबान क़ैदियों को छोड़ने की उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया था. तालेबान के प्रवक्ता युसूफ़ अहमदी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हमारे नेतृत्व ने दो बीमार महिला बंधकों को बिना शर्त सदभावना के तहत छोड़ने का फ़ैसला किया है." गंभीर तालेबान के एक अन्य प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि ये फ़ैसला साबित करता है कि तालेबान बंधकों की रिहाई पर हो रही बातचीत को लेकर कितना गंभीर है.
दूसरी ओर बंधकों की रिहाई को लेकर दूसरे दिन हुई बातचीत में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. ये बातचीत ग़ज़नी में चल रही है. तालेबान अपने कई सदस्यों की रिहाई की मांग कर रहा है जो जेल में बंद हैं. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने ये मांग मानने से इनकार कर दिया है. 19 जुलाई को दक्षिण कोरिया के 23 लोगों को उस समय अगवा कर लिया गया था जब वे काबुल से कंधार जा रहे थे. बाद में दो बंधकों की हत्या कर दी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ान जिरगा में शामिल होंगे मुशर्रफ़'10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान को समाप्त करने पर सहमति'07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कोरियाई बंधकों तक दवा पहुँचाई गई05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस करज़ई और बुश के बीच वार्ता शुरू05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में झड़प, 14 मारे गए04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो हमले, 20 की मौत04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस एक और कोरियाई बंधक की हत्या30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||