|
पाकिस्तान में दो हमले, 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में हुए विभिन्न हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. पाराचिनार में हुए आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हो गई. पाराचिनार में ये हमला उस समय हुआ जब एक वाहन दूसरे वाहन से जा टकराया. स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद कमाल ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि जब आत्मघाती हमलावर ने बस स्टेशन पर हमला किया तो वहाँ काफ़ी भीड़ थी. मोहम्मद कमाल का कहना था, हमारी जानकारी के मुताबिक ये आत्मघाती हमला था. सैनिकों पर हमले बढ़े इससे कुछ घंटे पहले उत्तरी वज़ीरिस्तान में सैनिकों और तालेबान समर्थक चरमपंथियों के बीच झड़पों में कम से कम 14 लोग मारे गए. इसमें चार सैनिक भी शामिल हैं. चरमपंथियों ने दोसाल में एक नाके पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सैनिकों ने उन्हें पीछे धकेल दिया. दोसाली उत्तरी व़जीरिस्तान में है. सेना का कहना है कि उसने भी 10 चरमपंथियों को मार दिया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बताया कि पाँच सैनिक घायल भी हुए हैं. पिछले महीने लाल मस्जिद पर हमले के बाद से पाकिस्तान में सुरक्षाकर्मियों पर हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है. पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत को तालेबान समर्थक चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना के साथ संघर्ष में 35 चरमपंथी मरे23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के काफ़िले पर हमला, 17 मरे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस शांति समझौता तोड़ने की घोषणा की15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमला, 32 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना क़बायली इलाक़े में पहुँची07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||