|
वज़ीरिस्तान में हमला, 32 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अमरीकी हवाई जहाज़ों ने अफ़ग़ानिस्तान से मिलने वाली सीमा के क़रीब कुछ स्थानों पर बमबारी की है जिसमें लगभग 32 लोग मारे गए हैं. मारे गए सभी लोग स्थानीय क़बायली बताए गए हैं. दक्षिणी वज़ीरिस्तान में राजनीतिक प्रशासन के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि अमरीकी जहाज़ों ने वाना नामक एक इलाक़े से क़रीब पैंचीस किलोमीटर दूर पश्चिमी की तरफ़ तोड़ जवार में एक आबादी वाले इलाक़े पर बमबारी की है जिसमें बीस लोगों की मौत हुई है. मारे गए लोगों का संबंध अहमद ज़ई वज़ीर क़बीले के ज़िले गंगी ख़ेल से बताया गया है. प्रशासन के सूत्रों ने बताया है कि ये इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान सीमा के नज़दीक स्थित है जहाँ आबादी सरहद के आरपार चली गई है और उस इलाक़े से कुछ किलोमीटर दूर अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी गठबंधन सेना ने तालेबान के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. दूसरी तरफ़ शनिवार को ही क़बायली इलाक़े उत्तरी वज़ीरिस्तान के क्षेत्र शवाल के गाँव मंढा में सरहद पार से होने वाले एक हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने बीबीसी से बातचीत में 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जबकि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सी्मा पार से किए गए उस हमले में नौ लोग मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बीबीसी को बताया कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सेना से सख़्त विरोध जताया होते हुए हमले की विस्तृत जानकारी माँगी है. प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार के बीच रात को अफ़ग़ानिस्तान के पक्तिका प्रांत में गठबंधन सेना और चरमपंथियों के बीच हुई झड़पों के दौरान कुछ रॉकेट पाकिस्तान केक़बायली इलाक़े शवाल के मंढा में स्थित कुछ घरों पर भी गिरे. मेजर जनरल वहीद अरशद ने कहा कि गठबंधन सेना ने पाकिस्तानी सीमा का उल्लंघन नहीं किया है और न ही ये मिसाइल हमला था. स्थानीय लोगों का कहना था कि शवाल में पाकिस्तान नामक एक होटल पर रात तीन बजे के असपास अमरीकी जहाज़ों ने बमबारी की जिसके नतीजे में होटल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. शवाल से मीरानशाह पहुँचने वाले एक व्यक्ति शाहिद मोहम्मदुल्लाह ने बीबीसी को बताया कि होटल पर तीन बजे के आसपास गनशिप हेलीकॉप्टरों से बमबारी की गई जिसमें बारह लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बमबारी में तीन गाड़ियाँ भी पूरी तरह नष्ट हो गईं. इन हमलों के बाद उस इलाक़े में एक बार फिर लोगों में भारी दहशत फैल गई है और कहा जा रहा है कि शांति समझौता टूटने के कगार पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें मदरसे में धमाका, 20 लोगों की मौत19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष में सैनिकों की मौत26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाराचिनार में शिया-सुन्नी संघर्ष जारी10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में संघर्ष, 'पंद्रह मरे'07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में झड़प, 15 मारे गए06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हवाई हमला16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाक ने 'चरमपंथियों' को निशाना बनाया16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||