|
मदरसे में धमाका, 20 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कबायली इलाक़े उत्तरी वज़ीरिस्तान की राजधानी मीरानशाह से 25 किलोमीटर दूर हुए एक बम धमाके में कई लोग हताहत हुए हैं. ये धमाका एक मदरसे में हुआ है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने कहा है कि इस धमाके में 15 से 20 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पाकिस्तानी के प्रवक्ता का कहना है कि ये लोग संभवतः बम बना रहे थे तभी विस्फोट हो गया. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक हवाई हमला था, उनका कहना है कि एक लड़ाकू विमान से बम गिराया गया था. बीबीसी से बातचीत में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि सेना ने वहाँ कोई कार्रवाई नहीं की है. मीरानशाह में बीबीसी के संवाददाता दिलावर ख़ान वज़ीर का कहना है कि स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि तो की है लेकिन उन्होंने इसकी वजह की पुष्टि नहीं की है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हमलावर के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता और न ही किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि यह इलाक़ा शहर से दूर है इसलिए सूचना मिलने में दिक़्क़त हो रही है. वज़ीरिस्तान के इलाक़े में चरमपंथी ख़ासे सक्रिय है और पाकिस्तानी सेना यहाँ लगातार अभियान चला रही है. यह इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा कबायली इलाक़ा है जहाँ अल क़ायदा की सक्रियता पाकिस्तान और अमरीका के लिए चिंता का कारण रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'फौजी वर्दी तो मेरी खाल का हिस्सा है'22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मदरसा और पुलिस के बीच टकराव जारी21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद ने पुलिसकर्मियों को छोड़ा19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर और नवाज़ को लौटने नहीं देंगे'18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर में विस्फोट में 25 की मौत15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में हिंसा के विरोध में हड़ताल14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में हिंसा नहीं थमी, छह और मौतें13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||