BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 मई, 2007 को 14:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेशावर में विस्फोट में 25 की मौत
पेशावर में धमाका
धमाका जिस होटल में हुआ उसी के पास एक मस्जिद भी है
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत की राजधानी पेशावर में मंगलवार को एक भीषण बम धमाका हुआ है जिसमें पुलिस के अनुसार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए.

एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से ख़बर दी है कि यह धमाका पेशावर के पुराने शहर इलाक़े में एक होटल के स्वागत कक्ष में हुआ.

बम विस्फोट में होटल का एक हिस्सा ढह गया है और कुछ लोग मलबे में भी फँस गए थे.

प्रांतीय पुलिस प्रमुख शरीफ़ विर्क ने बताया कि यह होटल एक मस्जिद के पास है और धमाका दोपहर बाद हुआ जब होटल में दोपहर का भोजन खाने के लिए भारी संख्या में लोक इकट्ठा थे.

मृतकों में महिलाएँ और बच्चे भी बताए गए हैं. यह होटल अफ़ग़ान लोगों में काफ़ी लोकप्रिय बताया गया है.

पुलिस प्रमुख शरीफ़ विर्क ने कहा कि पुलिसकर्मियों के शुरूआती विश्लेषण के अनुसार संभवतः बम पहले से लगाकर उसमें विस्फोट किया गया और यह कोई आत्मघाती हमला नहीं लगता.

विर्क ने घटना को एक आतंकवादी कार्रवाई तो बताया लेकिन इस घटना के पीछे कौन हो सकता है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी.

व्यस्त इलाक़ा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हबीब ख़ान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि धमाका पुराने महाबत ख़ान इलाक़े में हुआ जहाँ मस्जिद के पास ही यह होटल है.

आत्मघाती हमला नहीं...
 हमें अभी इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है कि क्या यह कोई आत्मघाती हमला था या होटल में किसी ने विस्फोटक सामग्री रखकर फिर उसमें धमाका किया. मैं सिर्फ़ इतनी ही पुष्टि कर सकता हूँ कि यह एक बड़ा विस्फोट था
पुलिस प्रमुख शरीफ़ विर्क

उसी इलाक़े में एक सिनेमा भी है इसलिए वहाँ काफ़ी भीड़ रहती है.

शरीफ़ विर्क ने कहा, "हमें अभी इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है कि क्या यह कोई आत्मघाती हमला था या होटल में किसी ने विस्फोटक सामग्री रखकर फिर उसमें धमाका किया. मैं सिर्फ़ इतनी ही पुष्टि कर सकता हूँ कि यह एक बड़ा विस्फोट था."

पुलिस ने बताया है कि होटल को ख़ाली करा दिया गया है और आसपास के इलाक़े की घेराबंदी करके जाँच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान का सूबा सरहद अफ़ग़ान सीमा से मिलता है और कहा जाता है कि उस इलाक़े में तालेबान समर्थक चरमपंथी भी सक्रिय हैं.

हाल के वर्षों में पेशावर में बम धमाके होते रहे है जिनमें अनेक लोगों की जान जा चुकी है.

जनवरी 2007 में ही एक शिया मस्जिद के पास आत्मघाती बम हमला हुआ था जिसमें 15 लोग मारे गए थे और 30 से ज़्यादा घायल हुए थे.

गत 28 अप्रैल को हुए एक अन्य आत्मघाती हमले में 28 लोगों की मौत हुई थी. उस बम धमाके में पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री आफ़ताब ख़ान शेरपाओ भी ज़ख्मी हुए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
हवाईअड्डे में धमाका, कोई हताहत नहीं
28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक में आत्मघाती हमला, 20 मरे
28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
पेशावर में विस्फोट, 11 की मौत
27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पेशावर और लाहौर में धमाके, कई घायल
17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
हमले में 42 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
08 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पेशावर में बम फटा, सात मरे
20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>