|
पाक में आत्मघाती हमला, 20 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में गृहमंत्री आफ़ताब ख़ान शेरपाओ की एक राजनीतिक रैली में आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए. गृहमंत्री शेरपाओ ख़ुद भी इस हमले में घायल हो गए थे. उन्होंने हमले के बाद बताया कि उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं. पत्रकारों से बात करते हुए शेरपाओ ने कहा, "चरमपंथियों के इस आत्मघाती हमले से मैं अपना इरादा बदलने वाला नहीं हूँ. चरमपंथ के ख़िलाफ़ अभियान जारी रहेगा." अधिकारियों ने बताया है कि घायलों में गृहमंत्री भी हैं और विस्फोट उस समय हुआ जब वे इस रैली को संबोधित कर चुके थे. शेरपाओ को पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "वह मामूली रूप से घायल हुए हैं. उनकी हालत ठीक है और वह टेलीफ़ोन पर लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं." पुलिस ने कहा है कि रैली चारसद्दा नामक स्थान पर हो रही थी जो प्रांतीय राजधानी पेशावर से लगभग बीस किलोमीटर दूर है.
ख़बरों के अनुसार गृह मंत्री आफ़ताब ख़ान शेरपाओ जब अपना भाषण समाप्त करके कुछ विशिष्ठ लोगों और सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे, तभी आत्मघाती हमला हुआ. गृह मंत्रालय के सचिव सैयद कमाल शाह ने आज टेलीविज़न से कहा, "घटनास्थल से मिलने वाली शुरुआती ख़बरों के अनुसार यह एक आत्मघाती हमला था." समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक पुलिस अधिकारी मोहम्मद ख़ान के हवाले से कहा है कि लगभग 25 लोग घायल भी हुए हैं जिनमें से लगभग दस की हालत गंभीर है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शेरपाओ का एक बेटा, कुछ वकील और कुछ सुरक्षा अधिकारी भी घायलों में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में हुए धमाके में तीन की मौत29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर में विस्फोट, 11 की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर और लाहौर में धमाके, कई घायल17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||