BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 मई, 2007 को 23:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाल मस्जिद ने पुलिसकर्मियों को छोड़ा
लाल मस्जिद
लाल मस्जिद पाकिस्तान में तालिबान जैसा क़ानून लाना चाहता है
पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित लाल मस्ज़िद मदरसे ने शुक्रवार को बंदी बनाए गए चार पुलिसकर्मियों में से दो को रिहा कर दिया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को मस्जिद के दर्ज़नों छात्रों ने चार पुलिसकर्मियों को घेरा और उन्हें मस्जिद में ले गए. ये छात्र उन 11 छात्रों की रिहाई की मांग कर रहे हैं जिन्हें खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में रखा है.

हालांकि अदालत ने एक अन्य मामले में हिरासत में लिए गए मदरसे के तीन छात्रों को रिहा कर दिया था.

मदरसे के एक धार्मिक नेता अब्दुल रशीद गाज़ी का कहना था कि पुलिस के साथ इस बात पर सहमति बनी थी कि मस्जिद के सामने पुलिसकर्मी तैनात नहीं किए जाएंगे लेकिन इसके बावजूद चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

उन्होंने कहा कि बाकी दोनों पुलिसकर्मियों को भी जल्दी ही छोड़ दिया जाएगा.

पुलिसकर्मियों को मस्जिद में ले जाए जाने के बाद पुलिस ने मस्जिद को घेर लिया था लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को बातचीत से सुलझाने का फ़ैसला किया.

मस्जिद के प्रमुख अब्दुल अज़ीज़ ने अप्रैल महीने में घोषणा की थी कि पाकिस्तान में तालिबान जैसा इस्लामिक क़ानून लागू किया जाएगा.

उन्होंने पाकिस्तान में वीडियो की दुकाने और वेश्यावृत्ति पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी जिसके बाद लाल मस्जिद के छात्रों ने एक महिला को यह कहते हुए बंदी बना लिया था कि वो वेश्यावृति का धंधा चलाती हैं.

हालांकि इस महिला को बाद में बिना कोई नुकसान पहुंचाए छोड़ दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
कराची में जनजीवन ठप्प
14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
डेनियल पर्ल के 'अपहर्ता' की मौत
19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>