|
हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद के क़बायली इलाक़े उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 24 सैनिक मारे गए हैं. हमले में सैनिकों के गश्ती दल को निशाना बनाया गया. इस्लामाबाद में लाल मस्जिद पर हुई सैनिक कार्रवाई के बाद इस इलाक़े में यह तीसरा हमला है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बताया कि हमले में 27 लोग घायल भी हुए हैं. ये हमला उत्तरी वज़ीरिस्तान में दज़नारी गाँव के निकट हुआ. उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी से सैनिकों के वाहनों में टक्कर मार दी. उत्तरी वज़ीरिस्तान अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. यहाँ अक़्सर ही पाकिस्तानी सैनिकों, क़बायली गुटों और विदेशी चरमपंथियों के बीच संघर्ष होते रहते हैं. अतिरिक्त सैनिक पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैनिक कार्रवाई के बाद सूबा सरहद के कई इलाक़ों में हज़ारों अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है.
लाल मस्जिद में हुई सैनिक कार्रवाई में 75 लोग मारे गए थे. 36 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान 10 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं. राजधानी इस्लामाबाद में मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल की एक रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों को संबोधित करते हुए गठबंधन के प्रमुख नेता मौलाना अब्दुल गफ़ूर हैदरी ने कहा, "लाल मस्जिद में हुई कार्रवाई पाकिस्तान में परवेज़ मुशर्रफ़ के निरंकुश शासन के लिए आख़िरी फ़ैसला साबित होगा. अब पाकिस्तान में हर जगह लाल मस्जिदें होंगी." कुछ दिन पहले ही उत्तरी वज़ीरिस्तान में अपने को तालेबान समर्थक चरमपंथियों के नेता कहने वाले अब्दुल्लाह फ़रहद ने उत्तरी वज़ीरिस्तान से सभी सैनिक चौकियों को रविवार तक हटाने की मांग की थी. अब्दुल्लाह फ़रहद ने समाचार एजेंसी एपी से बातचीत में कहा था कि ये सैनिक चौकियाँ वर्ष 2005 में सरकार और क़बायली नेताओं के बीच हुए समझौते का उल्लंघन हैं. हालाँकि अभी भी इस इलाक़े में सरकार और क़बायली नेताओं के बीच हुआ समझौता लागू है लेकिन एक ओर तो चरमपंथियों ने भी सैनिकों पर हमला करना शुरू कर दिया है, तो दूसरी ओर सेना ने भी कई चरमपंथी ठिकाने पर कार्रवाई की है. | इससे जुड़ी ख़बरें लाल मस्जिद कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ज़वाहिरी ने दी पाकिस्तान को धमकी12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए वचनबद्ध'12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ग़ाज़ी रशीद को दफ़नाया गया12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद परिसर में मिलीं 73 लाशें11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'लाल मस्जिद में कोई चरमपंथी नहीं'11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद में सैनिक कार्रवाई में 58 मरे10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद का आँखों देखा हाल10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||