BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 जुलाई, 2007 को 10:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ाज़ी रशीद को दफ़नाया गया
अब्दुल राशिद ग़ाज़ी
अब्दुल राशिद ग़ाज़ी सैनिक कार्रवाई में मारे गए
पाकिस्तान में कट्टरपंथी धार्मिक नेता अब्दुल रशीद ग़ाज़ी को गुरुवार को दफ़ना दिया गया. उनके जनाज़े में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया. इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैनिक कार्रवाई के दौरान ग़ाज़ी मारे गए थे.

अब्दुल रशीद ग़ाज़ी को उनके गाँव बस्ती अब्दुल्लाह में दफ़नाया गया. ये इलाक़ा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है. इस दौरान वहाँ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई ख़त्म होने के बाद उन्हें लाल मस्जिद में 73 शव मिले हैं. इस कार्रवाई के दौरान नौ पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए.

अब्दुल रशीद ग़ाज़ी के अलावा कार्रवाई के दौरान मारे गए कई अन्य लोगों को भी दफ़ना दिया गया है. इन लोगों को अस्थायी रूप से बनी क़ब्र में दफ़नाया गया.

आशंका है कि कार्रवाई के दौरान मारे गए लोगों में महिलाएँ और बच्चे भी हैं लेकिन सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने इससे इनकार किया है.

बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि लाल मस्जिद में अभी भी लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है और अभी तक इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है कि वहाँ असल में क्या हुआ.

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार तड़के ये कार्रवाई शुरू की थी. कार्रवाई के दौरान क़रीब 1300 लोग वहाँ से सुरक्षित निकल पाए. अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई के दौरान लाल मस्जिद में कितने लोग मौजूद थे.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि कार्रवाई के दौरान कितने लोग मारे गए, इसका भी जवाब अभी नहीं मिल पाया है.

जनाज़ा

लाल मस्जिद के उप प्रमुख अब्दुल रशीद ग़ाज़ी के जनाज़े के दौरान उनके गाँव बस्ती अब्दुल्ला में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. सेना का कहना है कि गोलीबारी के दौरान ग़ाज़ी मारे गए.

मारे गए कई अन्य लोगों को भी दफ़नाया गया

जनाज़े के दौरान लोगों ने जिहाद के नारे लगाए. अब्दुल रशीद ग़ाज़ी के बड़े भाई अब्दुल अज़ीज़ ने वहाँ मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा, "मैंने शरिया क़ानून लागू कराने के लिए अपना भाई और अपना छात्र खो दिया. ग़ाज़ी और मस्जिद में मारे गए अन्य लोग शहीद हैं."

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और बेटियाँ अभी हिरासत में हैं लेकिन वे शरिया क़ानून के लिए संघर्ष बंद नहीं करेंगे. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि कई पाकिस्तानियों ने लाल मस्जिद में हुई सैनिक कार्रवाई का समर्थन किया है.

उनका कहना है कि सरकार के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था. लेकिन अधिकारियों को हिंसक प्रतिक्रिया की भी आशंका है और इसी कारण पूरा पाकिस्तान अभी हाई अलर्ट पर है.

इस बीच अल क़ायदा के दूसरे नंबर के नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने एक वीडियो टेप जारी करते हुए पाकिस्तान के मुसलमानों से जिहाद की अपील की है.

पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा पर हज़ारों अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है. पाकिस्तान की इस्लामिक पार्टियों ने देशभर में तीन दिनों के शोक का आह्वान किया है.

लाल मस्जिदलाल मस्जिद में कार्रवाई
लाल मस्जिद में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई
लाल मस्जिदलाल मस्जिद वीडियो में
पाकिस्तान में लाल मस्जिद के आसपास सैन्य कार्रवाई जारी है.
आँखो देखा हाल
लाल मस्जिद के आसपास रहने वालों ने क्या कुछ देखा-सुना.
छात्रघटनाक्रम: लाल मस्जिद
लाल मस्जिद में कार्रवाई का घटनाक्रम
लाल मस्जिद के छात्रलाल मस्जिद का महत्व
लाल मस्जिद का मुस्लिम कट्टरपंथ से नाता करीब एक दशक पुराना है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ज़वाहिरी ने दी पाकिस्तान को धमकी
12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद परिसर में मिलीं 73 लाशें
11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'लाल मस्जिद में कोई चरमपंथी नहीं'
11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद विवाद का वीडियो
10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद का आँखों देखा हाल
10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद में ग़ाज़ी मारे गए
10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'लाल मस्जिद अभियान अंतिम चरण में'
10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>