BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 जुलाई, 2007 को 03:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़वाहिरी ने दी पाकिस्तान को धमकी
ज़वाहिरी
पाकिस्तान की सेना के अनुसार मस्जिद के अंदर 73 लाशें मिली हैं
अल क़ायदा में दूसरे नंबर के नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमले करने का आहवान किया है.

इस्लामाबाद में लगभग एक हफ़्ते तक चली लाल मस्जिद की घेराबंदी के बाद पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार तड़के सैन्य कार्रवाई शुरु की थी जो लगभग 36 घंटे तक चली.

पाकिस्तानी सेना के अनुसार इस भीषण गोलीबारी के बाद उन्हें लाल मस्जिद के भीतर से 73 लोगों की लाशें मिली हैं. कोई 36 घंटों तक चली इस गोलीबारी में सेना के नौ जवान मारे गए थे और तीस से अधिक घायल हुए.

मारे गए लोगों में कट्टरपंथी नेता अब्दुल राशिद ग़ाज़ी भी शामिल थे.

'स्पष्ट संदेश'

एक इंटरनेट वेबसाइट पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई है जिसमें ये दावा किया गया है जो आवाज़ सुनाई जा रही है वह अयमन अल ज़वाहिरी की है.

 ये पाकिस्तानी मुसलमानों, पाकिस्तानी बुद्धिजीवियों और इस्लामी दुनिया के बुद्धिजीवियों को स्पष्ट संदेश है. पाकिस्तान के मुसलमानों को केवल जिहाद के ज़रिए ही मुक्ति मिल सकती है
ज़वाहिरी

इस ऑडियो में अरबी में कहा है, "मैं मुशर्रफ़, उनकी सेना और सुरक्षा सेवाओं के लाल मस्जिद और अब्दुल अज़ीज़ के ख़िलाफ़ किए गए हमले के मौक़े पर आपसे बात कर रहा हूँ."

इसके आगे इस ऑडियो में कहा गया है, "ये पाकिस्तानी मुसलमानों, पाकिस्तानी बुद्धिजीवियों और इस्लामी दुनिया के बुद्धिजीवियों को स्पष्ट संदेश है. पाकिस्तान के मुसलमानों को केवल जिहाद के ज़रिए ही मुक्ति मिल सकती है."

इस ऑडियो में पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तानी विद्रोहियों की मदद के लिए भी कहा गया है और ये भी कहा गया है कि केवल इसी तरह से पाकिस्तानियों की मुक्ति संभव है.

सलमान रुश्दी का मामला

हाल में ज़वाहिरी ने ब्रिटेन को चेतावनी दी थी कि भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी को 'नाइटहुड' के ख़िताब से सम्मानित किए जाने पर ब्रिटेन के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई की जाएगी.

ब्रिटन ने इस धमकी को सिरे से ख़ारिज कर दिया था.

इस महीने की पाँच तारीख़ को ज़वाहिरी एक वीडियो में नज़र आए थे जिसमें उन्होंने हमेशा की तरह मुसलमानों से पश्चिमी देशों के ख़िलाफ़ जिहाद के लिए एकजुट होने का आहवान किया था.

इस वीडियो में उन्होंने मुसलमानों से इराक़ में चल रही विद्रोही गतिविधियों को समर्थन देने के लिए भी कहा था.

आँखो देखा हाल
लाल मस्जिद के आसपास रहने वालों ने क्या कुछ देखा-सुना.
लाल मस्जिदलाल मस्जिद में कार्रवाई
लाल मस्जिद में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई
लाल मस्जिदलाल मस्जिद वीडियो में
पाकिस्तान में लाल मस्जिद के आसपास सैन्य कार्रवाई जारी है.
लाल मस्जिद के छात्रलाल मस्जिद का महत्व
लाल मस्जिद का मुस्लिम कट्टरपंथ से नाता करीब एक दशक पुराना है.
छात्रघटनाक्रम: लाल मस्जिद
लाल मस्जिद में कार्रवाई का घटनाक्रम
इससे जुड़ी ख़बरें
ज़वाहिरी ने अमरीका की खिल्ली उड़ाई
30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद में ग़ाज़ी मारे गए
10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>