|
ज़वाहिरी ने अमरीका की खिल्ली उड़ाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा में प्रमुख नेता अयमन अल ज़वाहिरी एक वीडियो टेप में नज़र आए हैं. इसमें उन्होंने पाकिस्तान में उनको निशाना बना कर किए हमले के लिए अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की खिल्ली उड़ाई है. यह टेप अरबी चैनल अल जज़ीरा पर दिखाया गया है. इसमें उन्होंने राष्ट्रपति बुश को 'क़साई' कहा है. उन्होंने राष्ट्रपति बुश से सवाल पूछा है,'' क्या आप जानना चाहते हैं कि मैं कहाँ हूँ? मैं मुस्लिम जनता के बीच रहता हूँ.'' पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे बाजौर इलाक़े के दमादौला गाँव पर किए हमले में कई लोग मारे गए थे. इनमें अल क़ायदा के लोग भी शामिल हैं. इस हमले के बाद पाकिस्तान में अमरीका विरोधी प्रदर्शन हुए थे और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को अमरीका से कहना पड़ा कि यह घटना दोहराई न जाए. अयमन अल ज़वाहिरी पेशे से आँखों के डॉक्टर रहे हैं और उन्हें अल क़ायदा का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है. कुछ विश्लेषक मानते हैं कि अमरीका पर 11 सितंबर, 2001 के हमलों के पीछे अयमन अल ज़वाहिरी ही थे. 2001 में अमरीका ने जो दुनिया के सबसे वांछित 22 आतंकवादियों की जो सूची जारी की थी उसमें ज़वाहिरी का नाम ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरे नंबर पर था. उनके सिर पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम रखा गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल क़ायदा के तीन सदस्य मारे गए'19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'हमले में विदेशी चरमपंथी मारे गए थे'17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हमले का विरोध जारी, अमरीका अटल16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में हमले में तीन सैनिकों की मौत16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान हमले में 20 मारे गए16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हमले में कनाडा के राजनयिक की मौत15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||