|
ज़वाहिरी ने इराक़ी चरमपंथियों को सराहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने इराक़ में सक्रिय चरमपंथियों, विशेषकर अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की सराहना की है. ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी को अपना भाई बताते हुए मुसलमानों से उनकी सहायता करने का आह्वान किया. उल्लेखनीय है कि जॉर्डन मूल के ज़रक़ावी इराक़ में जिहादी चरमपंथियों के नेता हैं. वीडियो टेप में ज़वाहिरी ने कहा कि उनका ज़रक़ावी से निकट संबंध रहा है. कथित रूप से नवंबर 2005 में रिकॉर्ड किया गया वीडियो गुरूवार को इंटरनेट पर पहली बार देखा गया है. जनवरी का वीडियो वीडियो में ज़वाहिरी ने कहा है कि वह 2001 में अफ़ग़ानिस्तान के तोरा बोरा की लड़ाई की चौथी बरसी के मौक़े पर संदेश रिकॉर्ड करा रहे हैं. इससे पहले ज़वाहिरी का वीडियो अंतिम बार जनवरी में सामने आया था जिसमें उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में हार स्वीकार करने को कहा था. ज़वाहिरी ने उन्हें हवाई हमले का निशाना बनाने में अमरीकियों की नाकामी को लेकर भी चुटकी ली थी. उल्लेखनीय है कि चरमपंथी संगठन अल क़ायदा में ज़वाहिरी दूसरे नंबर के शीर्ष नेता माने जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी विवादित कार्टूनों को लेकर बरसे05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने अमरीका की खिल्ली उड़ाई30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ज़वाहिरी ने की 'शहीदों' की तारीफ़21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा के तीन सदस्य मारे गए'19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'अयमन ज़वाहिरी के ठिकाने' पर हमला14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'सेना हटाने की बात इस्लाम की जीत'06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||