|
'अफ़ग़ान जिरगा में शामिल होंगे मुशर्रफ़' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ सैद्धांतिक रूप से अफ़ग़ानिस्तान में हो रहे जिरगा सम्मेलन में शामिल होने पर सहमत हो गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में इन दिनों कबायली नेताओं का सम्मलेन यानी लोया जिरगा चल रहा है जिसमें अपनी सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुधारने पर बातचीत हो रही है. राजधानी काबुल में इस सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को हुई. यह सम्मेलन रविवार को ख़त्म होगा. पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को इस सम्मेलन के उदघाटन सत्र में शामिल होना था पर आखिरी समय में उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया. इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने टेलीफ़ोन पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति से बातचीत की जिसमें पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने समापन समारोह में शामिल होने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उनकी ओर से उत्तरी वजीरिस्तान में जारी सशस्त्र अभियान में तक़रीबन 10 संदिग्ध तालेबान लड़ाकों की मौत हो गई है. सम्मेलन चरमपंथ के मुद्दे पर बात करने के लिए जिरगा में अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के करीब 700 क़बायली नेताओं, मौलवियों और नेताओं को आमंत्रित किया गया. तालेबान को इसमें शामिल नहीं किया गया है. तालेबान ने प्रतिनिधियों से इस जिरगा के बहिष्कार का आहवान किया था. पाकिस्तान के उत्तर और दक्षिणी वज़ीरिस्तान के क़बायली नेताओं ने भी सम्मेलन में आने का निमंत्रण ठुकरा दिया था. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने अपनी जगह प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ को सम्मेलन में भेजा और राष्ट्रपति करज़ई को 'पूर्ण समर्थन' का भरोसा दिलाया. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ान जिरगा में एकता का आहवान09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कोरियाई बंधकों तक दवा पहुँचाई गई05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान को समाप्त करने पर सहमति'07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस करज़ई और बुश के बीच वार्ता शुरू05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'बंधकों की रिहाई की हर संभव कोशिश'29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में झड़प, 14 मारे गए04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कोरियाई बंधक ने रिहाई की गुहार लगाई27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||