|
पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. इसमें हेलिकॉप्टर गनशिप की भी मदद ली गई. यह अभियान मिरानशाह के देगान इलाक़े में मंगलवार सुबह तड़के शुरू किया. ख़बरों के अनुसार वहाँ संघर्ष अभी चल रहा है लेकिन इसमें कितने लोग हताहत हुए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अफ़ग़ानिस्तान से सटा उत्तरी वज़ीरिस्तान का क़बायली इलाक़ा तालेबान और अल क़ायदा के लिए सुरक्षित स्थल माना जाता है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद से सेना और सुरक्षाबलों पर चरमपंथी हमलों में वृद्धि हुई है. इसी के बाद क़बायली नेताओं ने पाकिस्तान सरकार के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते को तोड़ दिया था. उत्तरी वज़ीरिस्तान में पाकिस्तान सरकार और क़बायली लोगों के बीच पिछले वर्ष साल शांति समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत सभी विदेशी चरमपंथियों को बाहर निकालने और तालेबान के छापामारों के अफ़ग़ानिस्तान से आने-जाने पर रोक लगाने की माँग की गई थी. सरकार ने इसके बदले में ज़मीनी और हवाई सैनिक कार्रवाई बंद करने और क़बायली लोगों को मुआवज़ा देने का वादा किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तान में झड़प, 14 मारे गए04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के साथ संघर्ष में 35 चरमपंथी मरे23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के काफ़िले पर हमला, 17 मरे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस शांति समझौता तोड़ने की घोषणा की15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमला, 32 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना क़बायली इलाक़े में पहुँची07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||