|
वज़ीरिस्तान में झड़प, 14 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान से लगे पाकिस्तान के वज़ीरिस्तान में शनिवार को तड़के हुई झड़प में दस चरमपंथी और चार सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि चरमपंथियों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक जाँच नाके पर गोलीबारी शुरु कर दी. हालांकि सेना के वक्तव्य की किसी दूसरे स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हो सकी है. यह चौकी मीरानशाह से दस किलोमीटर दक्षिण में है. अधिकारियों का कहना है कि सेना ने जवाबी कार्रवाई की. इस झड़प में चार सैनिक मारे गए हैं और चार घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद का कहना है कि सेना और चरमपंथियों के बीच दो घंटे तक गोलीबारी चलती रही. उनका कहना है कि चरमपंथी भागते हुए अपने कुछ साथियों की लाश भी ले गए. शुक्रवार को भी वज़ीरुस्तान में ही सेना के एक काफ़िले पर चरमपंथी हमला हुआ था. सेना की जवाबी कार्रवाई में चार चरमपंथी मारे गए थे. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद से सेना और सुरक्षाबलों पर चरमपंथी हमलों में वृद्धि हुई है. इसी के बाद क़बायली नेताओं ने पाकिस्तान सरकार के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते को तोड़ दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना के साथ संघर्ष में 35 चरमपंथी मरे23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के काफ़िले पर हमला, 17 मरे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस शांति समझौता तोड़ने की घोषणा की15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमला, 32 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना क़बायली इलाक़े में पहुँची07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||