BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अगस्त, 2007 को 21:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोरियाई बंधकों तक दवा पहुँचाई गई
सैनिक
अधिकारियों का कहना है कि उस इलाक़े को घेर लिया है जहाँ बंधकों को रखा गया है
अफ़ग़ानिस्तान में चिकित्सा दल के सदस्य बीमार पड़े अपहृत दक्षिण कोरियाई लोगों तक दवा पहुँचाने में सफल रहे हैं. इन्हें तालेबान ने बंधक बनाया है.

एक निजी अफ़ग़ान क्लिनिक के प्रमुख मोहम्मद हाशिम वहाज ने कहा कि तालेबान लड़ाकों के बताए गए स्थान पर एंटीबायटिक, विटामिन और दर्द निवारक गोलियाँ रख दी गई.

उनके मुताबिक तालेबान का कहना है कि दो बंधकों की तबीयत बेहद ख़राब है और वह इन्हें गिरफ़्तार किए गए दो तालेबान लड़ाकों की रिहाई के बदले छोड़ने को तैयार है.

तालेबान लड़ाकों ने दक्षिण कोरिया के 23 नागरिकों को ग़ज़नी प्रांत से उस समय अगवा कर लिया था जब वो कंधार से काबुल जा रहे थे. इनमें से दो बंधकों की हत्या की जा चुकी है.

इस बीच तालेबान बंधकों की रिहाई के लिए गए दक्षिण कोरियाई दल से बात करने पर राजी हो गया है लेकिन ये वार्ता कहाँ होगी इस पर कोई सहमति नहीं बनी है.

शव

पुलिस के अनुसार दूसरे बंधक का गोलियों से छलनी शव ग़ज़नी प्रांत में पाया गया. उनकी पहचान 29-वर्षीय शिम सुंग मिन के रूप में हुई है.

इससे पहले बुधवार को ईसाई राहतकर्मियों के नेता 42 वर्षीय पादरी बे ह्यूग-कू शव मिला था. उन्हें भी गोली मारी गई थी. उनके शव को दक्षिण कोरिया भेज दिया गया है.

बंधकों में 18 महिलाएं शामिल हैं. पिछले सोमवार को बंधकों का एक वीडियो अरबी टेलीविज़न चैनल अल-ज़जीरा में प्रसारित किया गया था. वीडियो में बंधकों के साथ हथियारबंद तालेबान चरमपंथी भी नज़र आ रहे थे.

वहां मौज़ूद एसोसिएटेड प्रेस के एक संवाददाता के मुताबिक़ सभी बंधक 20 से तीस साल आयु वर्ग के हैं. पुरूष बंधकों ने सफ़ेद रंग की पतलून पहन रखी थीं और सात महिला बंधकों ने सिर पर स्कार्फ़ ओढ़ रखा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
रिहाई के लिए बातचीत के प्रयास
22 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
तालेबान कमांडर ने ख़ुद अपनी जान ली
24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ान चरमपंथियों की कड़ी आलोचना
11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
हमले में 17 अफ़गान लोगों की मौत
10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>