|
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व शासक का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व शासक ज़ाहिर शाह का काबुल में निधन हो गया है. वे 92 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे. उन्हें 1973 में सत्ता से बेदख़ल कर दिया गया था लेकिन 2002 में तालेबान के शासन के पतन के बाद वो वापस अफ़ग़ानिस्तान लौटे थे. उन्होंने लगभग 29 साल रोम में निर्वासित जीवन बिताया था. ज़ाहिर शाह का जन्म 1914 में काबुल में हुआ था लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई फ़्रांस में हुई थी. सन् 1933 में उनके पिता की हत्या हो गई, उसके बाद सिर्फ़ 19 वर्ष की उम्र में उन्हें राजा बना दिया गया. उनके कार्यकाल में अफ़ग़ानिस्तान में आम तौर पर शांति रही और देश का आर्थिक विकास हुआ. ज़ाहिर शाह ने एक आधुनिक विश्वविद्यालय की स्थापना की और यूरोप के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा दिया. उनके शासन के दौरान स्कूलों और अस्पतालों की हालत अच्छी थी और शासन व्यवस्था सुनियोजित हो गई थी. पश्चिमी देशों से पर्यटक अफ़ग़ानिस्तान आने लगे थे. तख़्तापलट लेकिन विकास के इस दौर में भी अंदर ही अंदर कबायली संघर्ष भी चलता रहा. अलग-अलग क्षेत्रों में अपने वर्चस्व की स्थापना के लिए विभिन्न गुट एक-दूसरे से लड़ते रहे.
जुलाई 1973 में राजा ज़ाहिर शाह अपनी आंख का इलाज कराने इटली गए तो उनके रिश्ते के एक भाई दाऊद ने तख़्तापलट कर दिया. दाऊद ने पश्चिमी देशों से संबंध बढ़ाने की कोशिशों का हमेशा विरोध किया था. इसके बाद ज़ाहिर शाह वहीं रह गए और उन्होंने लगभग 29 वर्ष निर्वासन में गुजारे. हालांकि इस तख़्तापलट के बाद से अफ़ग़ानिस्तान लगातार संकटों में घिरा रहा. सन 2002 में तालेबान शासन के पतन के बाद ज़ाहिर शाह वापस अफ़ग़ानिस्तान लौटे और तब से वो वहाँ रह रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें शाह की वापसी का महत्व18 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना ज़ाहिर शाह की पत्नी का निधन27 जून, 2002 | पहला पन्ना ज़ाहिर शाह पिता की क़ब्र पर गए20 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना तस्वीरों में - ज़ाहिर शाह की वापसी18 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान का संघर्ष भरा इतिहास-109 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान का संघर्ष भरा इतिहास-209 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||