BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 जुलाई, 2007 को 16:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमले में 17 अफ़गान लोगों की मौत
घायल
विस्फोट में कई बच्चे भी मारे गए हैं
अफ़गानिस्तान में आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि देश के दक्षिण में 12 स्कूली बच्चों समेत 17 लोग आत्मघाती हमले में मारे गए हैं.

उरुज़गान प्रांत के देहरावुद कस्बे के एक बाज़ार में हुए बम विस्फोट में 30 लोग घायल भी हुए हैं जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है.

पुलिस के मुताबिक हमलावर ने ख़ुद को नैटो के एक काफ़िले के पास उड़ा दिया.

नैटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना ने कहा है कि घायलों में सात सैनिक भी शामिल हैं. इन सैनिकों की राष्ट्रीयता के बारे में नहीं बताया गया है. वैसे उरुज़गान प्रांत में ज़्यादातर नीदरलैंड के सैनिक तैनात हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अगर 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो जाती है तो ये इस साल अफ़ग़ानिस्तान में तीसरा सबसे बड़ा हमला होगा.

उरुज़गान प्रांत में हुए विस्फोट में कई बच्चे भी शिकार बने हैं. विस्फोट के समय ये बच्चे स्कूल में कक्षा ख़त्म होने के बाद जा रहे थे.

नैटो के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये हमला दर्शाता है कि नागरिकों की सुरक्षा को किस तरह ताक पर रखा गया. प्रवक्ता के मुताबिक ये बमबारी चरमपंथियों के उस बयान के ठीक उलट है कि झड़पों को दौरान आम नागरिक हताहत नहीं होने चाहिए.

हिंसा में तेज़ी

करीब एक महीने पहले, इसी प्रांत में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे जिसमें डच सैनिक भी शामिल था.

पिछले 18 महीनों में चरमपंथियों से हुई झड़पों में छह हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

पिछले महीने उरुज़गान में अफ़ग़ान और विदेशी सेना और तालेबान के बीच भीषण संघर्ष हुआ था.

इस साल अफ़गा़निस्तान में 90 विदेशी सैनिक मारे जा चुके हैं और इनमें से ज़्यादातर दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए हैं.

संवाददाताओं का कहना है कि 2001 में तालेबान को हटाए जाने के बाद से दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में इस साल सबसे ज़्यादा हिंसा हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बम हमलों में 35 अफ़ग़ान मारे गए
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल में सामूहिक क़ब्र मिली
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
विस्फोट में नैटो के छह सैनिक मरे
04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>