|
विस्फोट में नैटो के छह सैनिक मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सैन्य अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हुए एक बम विस्फोट में नैटो के छह सैनिक और उनका अफ़ग़ान अनुवादक मारा गया है. सभी सैनिक कैनेडियन हैं. इन सातों की मौत उस समय हुई जब वे कंधार में उनकी गाड़ी सड़क के किनारे रखे गए एक बम के चपेट में आ गई. अप्रैल के बाद से नैटो के ख़िलाफ़ यह सबसे बड़ा हमला है. उल्लेखनीय है कि आठ अप्रैल को हुए एक विस्फोट में छह कैनेडियन सैनिक मारे गए थे. अफ़ग़ानिस्तान में वर्ष 2002 में तैनाती के बाद से अब तक 66 कैनेडियन सैनिक और एक राजनयिक मारे जा चुके हैं. कैनेडियन ब्रिगेडियर जनरल टिम ग्रांट ने कहा, "उन्होंने छह युवा कैनेडियन सैनिकों को मार दिया है और यह बेहद त्रासदीपूर्ण है." बीबीसी संवाददाता का कहना है कि 2001 में अमरीका द्वारा तालेबान सरकार को अपदस्थ करने के बाद से हाल के महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में सबसे अधिक हिंसा हुई है. इसी साल विभिन्न हमलों में एक हज़ार विदेशी सैनिक मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नैटो की बमबारी में 'नागरिक' मारे गए30 जून, 2007 | भारत और पड़ोस हामिद करज़ई ने तेवर कड़े किए23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल को निशाना बनाने की रणनीति21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस असुरक्षा के साए में अफ़ग़ानिस्तान19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, कई मरे17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||