|
दो दर्जन 'चरमपंथियों' को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना ने क़रीब दो दर्जन चरमपंथियों को मारने का दावा किया है. सेना के मुताबिक इन चरमपंथियों को दक्षिणी हेलमंद प्रांत में मारा गया है जहाँ पिछले कुछ दिनों से सेना और चरमपंथियों के बीच संघर्ष चल रहा है. गठबंधन सेना का कहना है कि इस संघर्ष में किसी भी सैनिक या नागरिक की मौत नहीं हुई है. सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान पुलिस और गठबंधन सेना के एक संयुक्त दस्ते पर शुक्रवार को घात लगाकर हमला किया गया था. यह हमला मूसा क़ला ज़िले में हुआ था जहाँ तालेबान की मज़बूत पकड़ मानी जाती है. हमलावरों ने मोर्टारों, रॉकेट ग्रेनेड और बंदूकों से हमला किया था. इनसे निपटने के लिए लड़ाकू हवाई दस्ते की मदद ली गई थी. सेना की ओर से इस ताज़ा कार्रवाई की ख़बरें ऐसे समय में आ रही हैं जब इस दावे से ठीक एक दिन पहले राजधानी काबुल के हवाईअड्डे पर एक आत्मघाती हमला हो चुका है. शुक्रवार को काबुल हवाईअड्डे के सैन्य गतिविधियों वाले हिस्से के बाहर हुए आत्मघाती हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पाँच अन्य लोग घायल हो गए थे. उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में सेना और चरमपंथियों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. इसी वर्ष लगभग 3000 लोग इस संघर्ष में मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमला31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'कंधार में सौ अफ़ग़ान विद्रोही मारे गए'29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में फिर रिकॉर्डतोड़ अफ़ीम'27 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस नागरिक विस्थापन पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस दबाव में हैं ब्रितानी सैनिकः सेना प्रमुख19 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में जर्मन महिला का अपहरण18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, 15 मरे18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||