|
कंधार में आत्मघाती हमला, 15 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के कंधार में एक सैनिक ठिकाने के बाहर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हमले के लिए आत्मघाती हमलावर ने कार बम का इस्तेमाल किया है. हमला कंधार के बाहर स्थित अमरीकी सुरक्षा बेस के बाहर हुआ है. मरनेवालों में अधिकतर सुरक्षा गार्ड हैं. इसके अलावा मृतकों और घायलों में कुछ महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं. कंधार प्रांत के पुलिस प्रमुख ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले में मरने वालों की संख्या अभी बताई गई संख्या से ज़्यादा भी हो सकती है क्योंकि कई लोग अपने मृतक परिजनों के शव अपने साथ ले गए हैं. मृतकों की संख्या की पुष्टि स्थानीय बीबीसी संवाददाता ने की है. उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद उन्होंने अस्पताल में जाकर शवों की गिनती की है. चश्मदीदों के मुताबिक इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं. हमला बताया जा रहा है कि यह हमला कांधार की सीमा के पास हुआ है. हमलावर ने अपनी विस्फोटक से लदी कार से सेना के एक वाहन को निशाना बनाया जिसमें सवार होकर कुछ सुरक्षाकर्मी निकलने वाले थे. हमला इतना भीषण था कि पास ही मिनीबस से सवार लोग भी इसकी चपेट में आ गए. पिछले कुछ दिनों में यह हमले की दूसरी घटना है. इससे पहले शुक्रवार को एक अन्य हमले में ज़िला स्तर के गवर्नर और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई थी. ग़ौरतलब है कि कंधार दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में अभियान चला रहे नैटो के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन का मुख्यालय है. इसके अलावा कंधार तालेबान चरमपंथियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बम हमले में तीन जर्मन मरे'15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान को समाप्त करने पर सहमति'07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में झड़प, 14 मारे गए04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस चारों बंधक न्यायाधीशों के शव मिले 01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व शासक का निधन23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान चरमपंथियों की कड़ी आलोचना11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||