BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 अगस्त, 2007 को 04:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमला
काबुल हवाईअड्डा
हमला हवाईअड्डे के सैनिक इस्तेमाल वाले हिस्से में हुआ है
अफ़ग़ानिस्तान से मिल रही ख़बरों के मुताबिक देश की राजधानी काबुल के हवाईअड्डे पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस आत्मघाती हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

काबुल हवाईअड्डे पर यह हमला शुक्रवार की सुबह हुआ.

अधिकारियों के मुताबिक हमले में कम से कम पाँच लोग घायल हो गए हैं.

हमलावर ने हवाईअड्डे के जिस हिस्से को निशाना बनाया है वो सैन्य गतिविधियों और सैनिकों के आवागमन वाला हिस्सा है.

अधिकारियों के मुताबिक हमलावर विदेशी सैनिकों को अपना निशाना बनाना चाहता था. हमलावर की कोशिश थी कि पास से गुज़र रहे नैटो नेतृत्व वाले सेना के काफिले को निशाना बनाए पर बम फटने में समय लगा और तबतक सैनिक वहाँ से निकल चुके थे.

हमलावर ने हमले के लिए एक कार का इस्तेमाल किया और जब वह हवाईअड्डे के इस हिस्से के गेट पर पहुँचा तो उसने आत्मघाती विस्फोट कर दिया.

हवाईअड्डे पर मौजूद एक बीबीसी संवाददाता के मुताबिक यह एक बड़ा विस्फोट था और आसपास के इलाके में बनी इमारतों तक इसे महसूस किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
काबुल में जर्मन महिला का अपहरण
18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल में सामूहिक क़ब्र मिली
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल को निशाना बनाने की रणनीति
21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल में आत्मघाती हमला, कई मरे
17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>