|
दबाव में हैं ब्रितानी सैनिकः सेना प्रमुख | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी सेना प्रमुख जनरल रिचर्ड डैनेट ने कहा है कि उनके सैनिक अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में चल रहे अभियानों में दबाव की स्थिति में काम कर रहे हैं. सर रिचर्ड डैनेट ने यह बात अफ़ग़ानिस्तान में तैनात ब्रितानी सैनिकों से मुलाकात के दौरान कही. उन्होंने बीबीसी को बताया कि जिस तरह की प्रतिकूल स्थितियों में ब्रितानी सैनिक लड़ाई लड़ रहे हैं उसे देखते हुए वो इन सैनिकों को और ज़्यादा महत्व दिए जाने का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्रितानी सैनिकों को दोनों ही देशों में अभियानों के दौरान जो सफलता मिली है वो चौंकाने वाली है पर उन्हें और ज़्यादा सहयोग दिए जाने की आवश्यकता है. रिचर्ड डैनेट अपने सैनिकों का हालचाल पूछने और उनकी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में पहुँचे हुए थे. इस मौके पर उन्होंने ब्रितानी डाक सेवा से अपील की कि हेलमंद में तैनात ब्रितानी सैनिकों के घरवाले उन्हें जो पार्सल भेजना चाहते हैं, उनपर कोई शुल्क न लिया जाए. संतुलन ज़रूरी
डैनेट ने कहा कि सैनिकों पर इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे सैन्य अभियानों को लेकर ख़ासा दबाव है. डैनेट मानते हैं कि तैनाती के साथ ही सैनिकों के प्रशिक्षण और उनके आराम करने को लेकर एक तरह का संतुलन बहुत ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि ज़मीन पर मोर्चा संभाल रहे ब्रितानी सैनिकों को जिन चीज़ों की आवश्यकता है, उनकी आपूर्ति के लिए वो ब्रितानी सरकार पर दबाव डालते रहेंगे. ग़ौरतलब है कि जहाँ एक ओर अमरीकी फ़ौजों के अलावा इराक़ में बड़ी संख्या में ब्रितानी सैनिक तैनात हैं वहीं ब्रितानी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के ख़िलाफ़ नैटो के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान का भी हिस्सा हैं. इन सैनिकों के साथ अपनी मुलाक़ात के बाद ब्रितानी सेना प्रमुख ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ब्रितानी सैनिकों को ऐसा आभास दिलाना होगा कि वे महत्वपूर्ण हैं, लोग उनका समर्थन करते हैं और उनके शुक्रगुज़ार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एक शहर पर तालेबान फिर क़ाबिज़02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में क़ैद ब्रितानी नागरिक रिहा17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ब्रितानी सेना का सबसे बड़ा अभियान शुरु15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में कार्रवाई तेज़ हुई18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||