|
'कंधार में 40 तालेबान चरमपंथी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने दावा किया है कि कंधार प्रांत में बुधवार को हुई मुठभेड़ में 40 संदिग्ध तालेबान चरमपंथी मारे गए हैं. गठबंधन सेना के बयान में कहा गया कि यह मुठभेड़ बुधवार को कंधार के शाहवली कोट ज़िले में हुई जो 12 घंटे तक चली थी. बयान में कहा गया कि तालेबान ने गश्त कर रही अफगान और गठबंधन सेना पर घात लगाकर हमला किया था. गठबंधन सेना के बयान के अनुसार पिछले 15 दिनों के दौरान लगभग 200 तालेबान चरमपंथियों को मार दिया गया है. लेकिन तालेबान ने इसे ग़लत बताते हुए कहा कि उन्होंनें एक अमरीकी हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. दावा दोनों ओर के दावों की अभी किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हो पाई है. अमरीकी सेना के बयान के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा कि बुधवार को गश्ती दल पर चरमपंथियों को गोलीबारी करते हुए देखा गया था. लेकिन तालेबान प्रवक्ता कारी मोहम्मद यूसुफ़ ने अमरीकी सेना के बयान का खंडन करते हुए कहा, "अगर हमारे 200 साथी मारे जाते तो हम भी कम से कम 50 गठबंधन सैनिकों को मार गिराते." प्रवक्ता ने इसी इलाक़े में अमरीकी सेना का एक हेलिकॉप्टर मार गिराने का दावा किया, हालाँकि नैटो गठबंधन सेना ने इसका खंडन किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान चरमपंथियों को मारने का दावा19 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में जीती जा सकेगी जंग?18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो की बमबारी में 'नागरिक' मारे गए30 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व शासक का निधन23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सभी कोरियाई बंधक रिहा हुए30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'कंधार में सौ अफ़ग़ान विद्रोही मारे गए'29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान को मिलते चीनी हथियार'04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||