|
तालेबान चरमपंथियों को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली सेनाओं ने एक हिंसक झड़प में 24 तालेबान चरमपंथियों को मार देने का दावा किया है. ख़बर मिली है कि अमरीका के विशेष सैन्य दस्ते और अफ़ग़ान सेना की चरमपंथियों के साथ सात घंटे झड़प चली. अमरीकी सेना के अनुसार हेलमंद प्रांत के संगिन ज़िले में चरमपंथियों को मारने के लिए उन्हें हवाई हमले करने पड़े. वहाँ पहले भी सेना और चरमपंथियों के बीच कई बार झड़पें हो चुकी हैं. अमरीकी सेना ने ये भी कहा है कि पश्चिमी प्रांत हेरात में तीन तालेबान लड़ाके तब मारे गए जब उन्होंने अमरीकी-अफ़ग़ान सैन्य दस्ते पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश की. उनका कहना है कि चरमपंथियों ने सैनिकों की वर्दी पहन रखी थी लेकिन जब उन्होंने सैन्य दस्ते पर हमला किया तो जवाबी गोलीबारी हुई जिसमें तीन चरमपंथी मारे गए. गंभीर आरोप उधर मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में आम नागरिकों को हमलों, अपहरण और हत्या का सामना करना पड़ रहा है. एमनेस्टी का आरोप है कि आम नागरिकों पर अनेक हमले होते हैं और कई बार तो तालेबान विद्रोही ये हमले सुनियोजित ढंग से करते हैं ताकि आम जनता में भय की भावना पैदा की जा सके. इस रिपोर्ट में तालेबान के पर 'युद्ध अपराध' और 'मानवता के ख़िलाफ़ अपराध' करने के आरोप लगाए गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाराचिनार में शिया-सुन्नी संघर्ष जारी10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस ऑस्ट्रेलिया सैनिक संख्या बढ़ाएगा10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने 'अफ़ग़ान पत्रकार की हत्या की'08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||