|
अफ़ग़ानिस्तान में 120 तालेबान लड़ाके मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में हुई भीषण लड़ाई में लगभग 120 तालेबान लड़ाके मारे गए हैं. लड़ाई में गठबंधन सेना का एक सैनिक भी मारा गया है. सैन्य अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को हेलमंद प्रांत में मुसाक़ुला के निकट बड़ी संख्या में चरमपंथियों ने संयुक्त सेना के गश्ती दल पर मशीनगनों, मोर्टार और रॉकेट ग्रेनेड से हमला बोल दिया. गठबंधन सेना ने भी जवाबी गोलीबारी की साथ ही संयुक्त सेना की मदद के लिए लड़ाकू विमानों को भी बुलाया गया. गठबंधन सेना का कहना है कि इस लड़ाई में किसी नागरिक के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. गठबंधने सेना ने बताया है कि 65 से ज़्यादा विद्रोही मंगलवार की रात को उरुज़गान प्रांत में हुई लड़ाई में मारे गए थे और लगभग 60 चरमपंथी पास के हेलमंद प्रांत में हुई लड़ाई में मारे गए हैं. तालेबान का गढ़ हेलमंद प्रांत को तालेबान का गढ़ माना जाता है और गठबंधन के तमाम अभियानों के बावजूद कई इलाक़े तालेबान के नियंत्रण में हैं. मूसा क़ुला को भी तालेबान लड़ाकों ने इसी साल फरवरी में अपने कब्जे में ले लिया था. उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान में दुनिया की कुल अफ़ीम का 90 फ़ीसदी उत्पादन होता है. अकेले हेलमंद प्रांत में लगभग 70 हज़ार हेक्टेयर में अफ़ीम की खेती होती है. खेती का यह क्षेत्र बर्मा के खेती के कुल क्षेत्र का तीन गुना है. उधर, मंगलवार को एक अन्य घटना में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) का एक हैलीकॉप्टर ज़मीन पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हैलीकॉप्टर बदग़िस में हुए एक बम विस्फोट में घायल हुए लोगों की मदद के लिए पहुँचा था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. बाद में दूसरा हैलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजा गया. | इससे जुड़ी ख़बरें काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमला31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अधिकतर आत्मघाती हमलावर विदेशी'08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'कोरियाई लोगों के अपहरणकर्ता की मौत'04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान को मिलते चीनी हथियार'04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस रिहा किए गए कोरियाई बंधक स्वदेश लौटे02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||