|
काबुल में आत्मघाती हमला, छह मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सैन्य दस्ते पर हुए आत्मघाती बम हमले में पाँच अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में पाँच अन्य अफ़ग़ान नागरिक घायल हुए हैं. तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. पिछले आठ दिनों में काबुल में यह तीसरा आत्मघाती हमला है. इससे पहले हुए दोनों हमलों में अफ़ग़ान सुरक्षाबलों को ले जा रही बसों पर हमला किया गया था जिसमें चालीस से अधिक लोगों को जानें गईं थीं. हमला शनिवार को आत्मघाती हमले के लिए एक विस्फोटक से भरी एक वैन का इस्तेमाल किया गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमरीकी फ़ौजों के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कमांडर क्लिंट लार्सन ने बताया कि हवाई अड्डे के रास्ते पर जा रही फ़ौज की दो गाड़ियों का रास्ता इस वैन से रोका गया फिर इसमें विस्फोट कर दिया गया. तालेबान चरमपंथियों का कहना है कि रमज़ान का महीना होने के कारण उन्होंने हमला तेज़ किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में बीस 'चरमपंथी' मारे गए01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने बातचीत की पेशकश ठुकराई30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में 27 मारे गए29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस शांति के लिए तालेबान की ज़रूरत25 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस दो दर्जन 'चरमपंथियों' को मारने का दावा01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'कंधार में सौ अफ़ग़ान विद्रोही मारे गए'29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||