|
काबुल में आत्मघाती हमला, आठ घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि विदेशी सेना के एक काफ़िले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में आठ लोग घायल हो गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ेमाराई बाशारी ने कहा कि हमला राजधानी काबुल के हवाई अड्डे के पास हुआ. महत्वपूर्ण है कि ये हमला तब हुआ है जब अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स काबुल में हैं. इस अफ़ग़ानिस्तान में एक ओर अफ़ग़ान और विदेशी फ़ौजों और दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान लड़ाकों के बीच हुई लड़ाई में तीन हज़ार लोग मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि ताज़ा हमले में कोई फ़ोजी घायल नहीं हुआ है. लेकिन हमले के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया है. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के लिए कौन ज़िम्मेदार है. उधर अमरीकी रक्षा मंत्री रोबर्ट गेट्स काबुल में राष्ट्रपति हामिद करज़ई के साथ बातचीत के लिए पहुँचे हैं. वे अफ़ग़ानिस्तान में तैनात विदेशी सेनाओं के कमांडरों से भी बातचीत करेंगे. काबुल में हुए दो आत्मघाती हमलों में 65 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नैटो क़ैदियों को सरकार को न सौंपे'13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में 40 की मौत06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो को और संसाधन मिलेंगे25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने बातचीत की पेशकश ठुकराई30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस शांति के लिए तालेबान की ज़रूरत25 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||