|
अफ़ग़ानिस्तान में 16 पुलिसकर्मी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि एक पुलिस चौकी पर हुए तालेबान हमले में कम से कम 16 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह हमला कंधार प्रांत के मेवंद ज़िले में किया गया. मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला चरमपंथियों के एक काफ़ी बड़े गुट ने किया है. संवाददाताओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं क्योंकि वे अफ़ग़ान या नाटो सेना की तरह न तो भली भाँति प्रशिक्षित हैं और न ही उतने साधन संपन्न हैं. खोज अभियान अधिकारियों ने कहा कि तालेबान लगातार राजमार्ग-एक के नज़दीक स्थित पुलिस चौकियों पर हमले करते रहे हैं जो पिछले साल से अफ़ग़ानिस्तान का मुख्य रास्ता है. यही वजह है कि यहाँ इतने सारे पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस हमले की जाँच की जा रही है और इसके लिए खोज अभियान जारी किया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ेमेरई बाशरी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस्लामिक कैलेंडर की शुरूआत यानी मार्च से अब तक हुए हमलों में 850 से भी ज़्यादा पुलिसकर्मी मारे गए हैं. यह संख्या देश भर की 73,000 संख्या वाली पुलिस फ़ोर्स का एक प्रतिशत से भी ज़्यादा है. अधिकारी बताते हैं कि सोमवार को हेलमंद प्रांत के मूसा क़ाला कस्बे में सड़क पर हुए एक धमाके में दो और पुलिस अधिकारी मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान कमांडर मंसूर दादुल्ला बर्ख़ास्त29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस दो अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश25 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ नैटो की लामबंदी22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान हमले में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों की ज़रूरत' 11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मूसा क़ला तालेबान के क़ब्ज़े से मुक्त10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||