BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 दिसंबर, 2007 को 17:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश
सैनिक
अफ़गानिस्तान में पिछले कुछ महीनों में तालेबान के हमलों में बढ़ोतरी हुई है
अफ़गानिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के दो उच्च स्तरीय अधिकारियों को अफ़गानिस्तान छोड़ने के आदेश दिए हैं.

हालांकि दोनों संगठनों के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अफ़गानिस्तान प्रशासन के साथ कुछ ग़लतफ़हमी हुई है जिसके कारण ऐसे आदेश दिए गए हैं और जल्दी ही इन ग़लतफ़हमियों को दूर कर लिया जाएगा.

अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई के प्रवक्ता हूमायूं हामिदज़ादा का कहना था ' दो विदेशी अधिकारियों को देश से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं और उनके अफ़गानी सहयोगियों को गिरफ्तार कर के मामले की जांच की जा रही है. '

इनमें से एक अधिकारी ब्रितानी हैं जबकि दूसरे अधिकारी आयरलैंड के हैं.

ये दोनों अधिकारी दक्षिणी अफ़गानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तैनात थे जहां वो तालेबान के अलावा देश के अन्य कबीलों और गुटों से बैठकें कर रहे थे.

क़ाबुल में बीबीसी संवाददाता एलेस्टर लिटहैड का कहना है कि इन दोनों में से एक अधिकारी अफ़गानिस्तान में यूरोपीय संघ के मिशन के प्रमुख हैं जो अफ़गानिस्तान के कई गुटों से बातचीत कर रहा है.

संगठनों के अनुसार इन अधिकारियों का काम देश में सक्रिय विभिन्न गुटों, सरकारी प्रतिनिधियों , कबीलों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर के ज़मीनी स्थिति का पता लगाना है.

अधिकारियों का कहना है कि इन अधिकारियों की तालेबान से बातचीत को तालेबान के लिए समर्थन नहीं माना जाना चाहिए.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ' स्थिति अधिकारियों के नियंत्रण में नहीं रही है और किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा.'

अधिकारियों का कहना है कि दोनों अधिकारियों के ख़िलाफ़ इस आदेश को वापस करने के लिए कूटनीतिक चर्चाएं हो रही हैं और स्थिति पर नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पूर्वी काबुल में विस्फ़ोट, छह मरे
03 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'कंधार में 40 तालेबान चरमपंथी मारे गए'
06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तालेबान हमले में नौ सैनिकों की मौत
10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
विदेशी बाज़ार पर अफ़गानी नज़र
16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>