|
तालेबान हमले में नौ सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़गानिस्तान में नैटो अधिकारियों ने कहा है कि पूर्वी हिस्से में नूरीस्तान में घात लगाकर किए गए एक हमले में नौ सैनिकों की मौत हो गई जिनमें छह अमरीकी और तीन अफ़ग़ान सैनिक हैं. नैटों सेनाओं के अधिकारियों के अनुसार अफ़गानिस्तान के नूरीस्तान प्रांत में अफ़गान सैनिकों और नैटो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल (आईएसएएफ़) के एक संयुक्त अभियान के दौरान चरमपंथियों ने घात लगाकर हमला किया. ख़बरों में बताया गया है कि यह हमला छोटे हथियारों और हथगोलों से किया गया. इस हमले में आईएसएएफ़ के आठ और 11 अफ़गान सैनिक जख़्मी भी हुए हैं. यह साल 2007 का ऐसा सबसे बड़ा हमला है जिसमें इतने सैनिकों की जान गई है. तालेबान हमला शुक्रवार को हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी तालेबान ने स्वीकार की है. अमरीका सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल डेविड एसीटा ने कहा, "जब ये सैनिक ग्रामिणों के साथ बैठक करके वापस लौट रहे थे तो उन पर घात लगाकर हमला किया गया." उन्होंने इस हमले को "जटिल हमला" बताया. अफ़गानिस्तान के पूर्वी हिस्से में तैनात आईएसएएफ़ के दस्ते में अधिक़तर अमरीकी सैनिक हैं और इन्हें मिलाकर साल 2007 में कुल 101 अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं. उधर काबुल में अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि 2001 से जबसे अमरीकी सेना अफ़गानिस्तान में तैनात हुई है तब से तालेबान के हमले में मारे गए सैनिकों में इस साल सबसे अधिक 95 सैनिक मारे गए हैं. इनमें शुक्रवार को हुए हमले में मारे गए सैनिकों की संख्या शामिल नहीं है. अफ़गानिस्तान के नूरीस्तान प्रांत में उत्तर-पूर्व पाकिस्तान की सीमा पर सैनिकों पर हमले की घटनाओं में वृद्धि हुई हैं. यहां तालेबान समर्थक लड़ाकों की ओर से किए जा रहे हमलों में भी तेज़ी देखी गई है. अफ़गानिस्तान में 50 हजार से अधिक विदेशी सैनिक तैनात हैं. क़रीब 40 हजार सैनिक आईएसएएफ़ और शेष अमरीका के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटिश सैनिकों पर हमला13 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्री पर हमला08 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना शांतिरक्षकों पर रॉकेट से हमला07 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना ब्लेयर का सैनिकों को मदद का भरोसा07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना तालेबान ने 'कबूली मौत की बात'27 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान पर नैटो की अहम बैठक24 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||