|
सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने संकेत दिए हैं कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अपनी प्रतिबद्धताओं के चलते वे अमरीकी सेना के आकार में बढ़ोत्तरी पर विचार कर रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार राष्ट्रपति ने अख़बार को दिए गए एक साक्षात्कार में यह बात कही है. अख़बार का कहना है कि राष्ट्रपति बुश ने अपने नए रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स से कहा है कि थलसेना का आकार बढ़ाने की योजना बनाकर उनके सामने पेश किया जाए. हालांकि अभी इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए गए हैं कि सेना का आकार कितना बढ़ाया जाएगा और क्या नई भर्ती के लोगों की तैनाती इराक़ में होगी. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में चल रही हिंसा को सहन करने की अमरीकी सिपाहियों की क्षमता पर सवाल उठाए हैं. अमरीकी राष्ट्रपति इस समय इराक़ के लिए नई रणनीति पर विचार कर रहे हैं और इसमें इराक़ में सैनिकों की संख्या में थोड़े समय के लिए बढ़ोत्तरी भी शामिल है. वैसे राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अभी इस रणनीति पर अब तक कोई फ़ैसला नहीं किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ में विफल हुए तो संकट बढ़ेगा'19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश ने कहा कि इराक़ नीति बदलेगी07 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कोई जादुई फ़ॉर्मूला नहीं है: इराक़ रिपोर्ट 06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लेंगे: बुश06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका इराक़ में नहीं जीत रहा'05 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ की स्थिति गृहयुद्ध से ख़तरनाक'04 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||