|
'इराक़ में विफल हुए तो संकट बढ़ेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नए रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि अगर अमरीका इराक़ में विफल होता है तो यह और बड़े संकट का बात हो सकती है. रॉबर्ट ने वाशिंगटन में अमरीका के नए रक्षामंत्री के पद की शपथ ग्रहण करते हुए यह बात कही. वो मानते हैं कि वर्तमान स्थिति में अमरीका के इराक़ अभियान में नाकामयाब होने का असर इसकी विश्वसनीयता पर भी पड़ेगा और इससे अमरीका आगे कोई भूमिका निभाने से कतराएंगे. उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री के रूप में इराक़ उनकी पहली प्राथमिकता होगा. रक्षामंत्री ने अफ़ग़ानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहाँ पिछले पाँच वर्षों में लोगों के प्रयास से जो सुधार हुए हैं उन्हें चरमपंथी तालेबान नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं. रॉबर्ट ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान को फिर से चरमपंथियों का अभयारण्य बनने नहीं दिया जा सकता है. नए रक्षामंत्री नए रक्षामंत्री के पद के लिए अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पिछले महीने रॉबर्ट गेट्स को नामांकित किया था. उन्हें नामांकित करते हुए बुश ने कहा था कि रक्षा मंत्रालय को किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत है जो कि नई सोच के साथ काम करे और ख़ासतौर पर इराक़ के मसले पर कुछ नया सामने रख सके. ग़ौरतलब है कि इसी वर्ष नवंबर में हुए सीनेट चुनावों में बुश की पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा था और इसके लिए राष्ट्रपति बुश की इराक़ नीति पर भी उंगलियाँ उठाई गई थीं. पूर्व रक्षामंत्री रम्सफेल्ड को अपना इस्तीफा देकर इन चुनावों से मिले रुझानों की कीमत चुकानी पड़ी थी. रॉबर्ट गेट्स वर्ष 1991 से 1993 तक अमरीकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए के निदेशक रह चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बान ने महासचिव पद की शपथ ली14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड को पेंटागन की भावभीनी विदाई08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड पर युद्धापराध जाँच की माँग14 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना गेट्स का ज़्यादा समय सीआईए में बीता09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड की विदाई का असर09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड को हटाने की घोषणा08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||