|
रम्सफ़ेल्ड को पेंटागन की भावभीनी विदाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेंटागन में अमरीकी रक्षा विभाग ने रक्षामंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड को भावभीनी विदाई दी है. पाँच साल तक रक्षामंत्री रहने के बाद वे यह पद छोड़ रहे हैं. दस दिनों के भीतर पद छोड़ रहे रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि उनके कार्यकाल का सबसे बुरा दिन वह था जिस दिन अबू ग़रैब जेल में दुर्व्यवहार की ख़बरें सामने आईं. उल्लेखनीय है कि अबू ग़रैब के मामले को लेकर उन्होंने दो बार पद छोड़ने की पेशकश की थी. उन्होंने अपने कार्यकाल के सबसे अच्छे दिन की चर्चा करते हुए कहा कि यह संभव है कि आगामी 18 दिसंबर होगा जब रॉबर्ट गेट्स उनका कामकाज संभालेंगे. 1970 के दशक में एकबार और रक्षामंत्री का कार्य संभाल चुके रम्सफ़ेल्ड़ ने पिछले महीने हुए मध्यावधि चुनाव के परिणाम आने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. इन चुनावों में बुश प्रशासन की इराक़ नीति का बड़ा असर रहा और कांग्रेस में रिपब्लिकन ने अपना बहुमत खो दिया था. रम्सफ़ेल्ड ऐसे रक्षामंत्री रहे जिन्होंने भड़काने वाले बयान देने का मौक़ा कभी नहीं गँवाया. इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी फ़ौजों के काम की सराहना करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि इराक़ से सेना की समय से पहले वापसी घातक ग़लती हो सकती है. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ के चरमपंथियों को परास्त करने के लिए सैन्य कार्रवाई भर से काम नहीं चलेगा और आर्थिक और राजनीतिक क़दम उठाए जाने की ज़रुरत बताई. उनका कहना था कि इसमें समय लगेगा और अमरीकी जनता को धैर्य से काम लेना होगा. रम्सफ़ेल्ड को इराक़ पर हमले का योजनाकार माना जाता है और इराक़ में सफलता न मिलने के बाद उनके इस्तीफ़े की माँग बढ़ गई थी. रम्सफ़ेल्ड ऐसे समय में अपना पद छोड़कर जा रहे हैं जबकि उनके उत्तराधिकारी रॉबर्ट्स गेट्स भी यह मान चुके हैं कि इराक़ में अमरीका जीत नहीं पा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका इराक़ में नहीं जीत रहा'05 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड पर युद्धापराध जाँच की माँग14 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'दुर्व्यवहार में रम्सफ़ेल्ड की भूमिका'11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना गेट्स का ज़्यादा समय सीआईए में बीता09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड को हटाने की घोषणा08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इस्तीफ़े की मांग खारिज की रम्सफेल्ड ने14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सेना में 'ख़तरनाक बिखराव'26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||