|
'दुर्व्यवहार में रम्सफ़ेल्ड की भूमिका' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसी सप्ताह अमरीका के रक्षामंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे चुके रम्सफ़ेल्ड की मुसीबतें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं. अमरीका के मानवाधिकार वकीलों के एक समूह ने उन पर आरोप लगाया है कि ग्वांतानामो और अबू ग़रेब जेलों में क़ैदियों के साथ हुए दुर्व्यवहार में कथित रूप से उनकी भूमिका थी. इस आरोप के तहत रम्सफ़ेल्ड के ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई भी हो सकती है. हाल के चुनावों में रम्सफ़ेल्ड की इराक़ नीतियों की निंदा किए जाने और रिपब्लिकन पार्टी की हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उनके स्थान पर नया रक्षामंत्री नियुक्त करने की घोषणा की जा चुकी है. रम्सफ़ेल्ड पर आरोप लगाने वाले इस अमरीकी समूह 'सेंटर फ़ॉर कॉन्स्टीट्यूशनल राइट्स' ने इस मामले में एक शिकायत भी दर्ज करा दी है. समूह का कहना है कि वो अगले महीने जर्मनी में रम्सफ़ेल्ड के ख़िलाफ़ इस आरोप के तहत एक मामला दर्ज करा सकते हैं. ग़ौरतलब है कि जर्मनी एक ऐसा देश है जहाँ युद्ध अपराधों या उसी तरह के अन्य मामलों में दुनिया के किसी भी हिस्से से दायर किए गए मामले पर सुनवाई की जाती है. समूह के वकीलों ने रम्सफ़ेल्ड पर आरोप लगाया है कि रम्सफ़ेल्ड ने व्यक्तिगत स्तर पर इस बात की अनुमति दी थी कि क़ैदियों से जानकारी निकलवाने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाए. इस मामले पर अभी तक अमरीकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. यह समूह अबू ग़रेब जेल के 11 क़ैदियों और ग्वांतानामो जेल के एक क़ैदी का प्रतिनिधित्व कर रहा है. ग्वांतानामो जेल में बंद साउदी मूल के क़ैदी पर आरोप था कि वो अमरीका में 11 सितंबर, 2001 को विमान अपहरण करने वालों से जुड़ना चाह रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें रम्सफ़ेल्ड को हटाने की घोषणा08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड की विदाई का असर09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना गेट्स का ज़्यादा समय सीआईए में बीता09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड-राइस अचानक बग़दाद पहुँचे26 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग बढ़ी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अभी सैनिक वापसी का वक़्त नहीं19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका प्रचार युद्ध में पिछड़ रहा है'18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||